बदायूं में काजी-ए-जिला मुहम्मद सालिमुल कादरी का इंतकाल, दरगाह कादरी में मुरीदों की भीड़ जुटी

बदायूं शहर की बड़ी शख्सियत काजी-ए-जिला सज्जादा खानकाह-ए-कादरिया शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी का इंतकाल हो गया। रमजान माह में शनिवार देर रात 3ः51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह जिले की बड़ी शख्सियत थे। मुस्लिमों के अलावा हिंदू समाज में भी उनकी बहुत मान्यता थी।