Move to Jagran APP

Lockdown : अब शिकायत नहीं भूख मिटा रही पीआरवी, मदद के लिए पहुंच रही कॉल Shahjahanpur News

लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को हो रही है। ऐसे में इन लोगों के लिए सबसे ज्यादा डायल 112 मददगार बन रही है।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 02:36 PM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 02:36 PM (IST)
Lockdown : अब शिकायत नहीं भूख मिटा रही पीआरवी, मदद के लिए पहुंच रही कॉल Shahjahanpur News
Lockdown : अब शिकायत नहीं भूख मिटा रही पीआरवी, मदद के लिए पहुंच रही कॉल Shahjahanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को हो रही है। ऐसे में इन लोगों के लिए सबसे ज्यादा डायल 112 मददगार बन रही है। शिकायतों का निपटारा कराने वाली पीआरवी अब लोगों की भूख मिटाने का मध्यम बन रही है। सामान्य दिनों में करीब दो सौ कॉल डायल 112 पर पहुंचती थी। जिसमे अधिकांश मामले लड़ाई-झगड़े, भूमि विवाद, पारिवारिक कलह आदि के पहुंचते थे। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में अपराध पर तो अंकुश लग गया है। छुटपुट विवाद भी लगभग बंद हो गए है। लेकिन डायल 112 पर कॉल पहुंचने की संख्या पहले से बढ़ गई है। मौजूदा समय में जिले में करीब तीन सौ कॉल प्रतिदिन पहुंच रही है। जिसमे दो सौ कॉल भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने, खाद्यान्न सामग्री व अन्य रोजमर्रा की चीजों के लिए पहुंच रही है।

loksabha election banner

हर पीआरवी पर रखवाए गए पैकेट

जरूरतमंदों की उम्म्मीदों पर भी पीआरवी पूरी तरह से खरा उतर रही है। इस लिए हर गाड़ी में भोजन के पैकेट रखवा दिए गए है जो शहर से लेकर गांव तक लोगों को पहुंचाए जा रहे है। यहीं नहीं यदि किसी को आटा-चावल, दाल, तेल आदि की जरूरत पड़ती है तो पीआरवी के जवान स्वयं की सैलरी से करते है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी

एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे जिले में 47 गाड़ियां डायल 112 की है। इसके अलावा 21 बाइकें है जिनसे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। पुलिस हर संभव मदद को तैयार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.