Move to Jagran APP

पीएम को गौर से सुनता रहा उद्योग जगत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोलते रहे और कलेक्ट्रेट में उद्योग जगत उन्हें सुनता रहा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Jul 2018 12:05 AM (IST)Updated: Mon, 30 Jul 2018 02:36 AM (IST)
पीएम को गौर से सुनता रहा उद्योग जगत

जागरण संवाददाता, बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में औद्योगिक निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोलते रहे और कलेक्ट्रेट में उद्योग जगत उन्हें गौर से सुनता रहा। वे बीच में तालियां बजाते और पीएम की विपक्ष को निशाना साधकर की गई चुटकियों पर मुस्कुराते रहे। यहां केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और आंवला के सांसद धर्मेद्र कश्यप भी मौजूद रहे। सभी नौ विधायक नदारद थे। प्रशासन ने बुलाया सभी को था। डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह अफसरों के साथ जमे रहे।

loksabha election banner

सभागार में लाइव प्रसारण की व्यवस्था एनआइसी की तरफ से की गई थी। कार्यक्रम दोपहर सवा 12 बजे से पहले शुरू होकर दोपहर सवा दो बजे तक चला। प्रधानमंत्री उद्योग और विकास के मुद्दे पर खूब बोले। उन्हें सुनने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर, गुलशन आनंद, सीडीओ सत्येंद्र कुमार, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार चौधरी. उद्यमी राजेश गुप्ता, सुरेश सुंदरानी, भरत भूषण शील, अजय शुक्ला, मुख्तार अंसारी इत्यादि शामिल रहे। इससे पहले डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की बैठक भी हुई। समस्याओं और विकास प्रस्तावों पर चर्चा हुई। संचालन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनुज कुमार ने किया। जिले के 451 करोड़ के नए उद्योगों का शिलान्यास

-बीएल एग्रो समेत तीन प्रस्ताव गए थे लखनऊ सेरेमनी के लिए

जासं, बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के 451 करोड़ रुपये के तीन बड़े उद्योगों का शिलान्यास किया। परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो कंपनी का ऑटोमैटिक पैकेजिंग प्लांट व टेस्टिंग लैब, सीबीगंज में नोएडा की कंपनी सिक्का प्रमोटर्स का 28.5 करोड़ का चार सितारा होटल और आंवला में नोएडा की कंपनी क्रीमी फूड्स का सौ करोड़ के निवेश से लगने वाला डेयरी मिल्क प्लांट पहले ही तैयार कर लिए गए थे। बीएल एग्रो का प्रोजेक्ट सबसे पहले पूरा हुआ। कंपनी के सीएमडी घनश्याम खंडेलवाल ने बताया कि शिलान्यास हो गया। अब व्यवसायिक उत्पादन शुरू कर देंगे। पैकिंग यूनिट के लिए फ्रांस की सिडिल कंपनी से समझौता किया है। रैकिंग जापान की तकनीक पर आधारित है। करीब 170 करोड़ के प्लांट में रोजाना 1200 टन का उत्पादन होगा। यह तेल पूरी तरह हाईजीनिक होगा। 15 करोड़ की लागत से टेस्टिंग लैब भी बनी है। उद्यमी लखनऊ में मेहमाननवाजी से अभिभूत

जासं, बरेली : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ गए उद्यमियों ने बताया कि कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने उत्साह बढ़ाया। उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने को लेकर हर तरह के सहयोग की बात कही। सबसे खास बात यह रही प्रदेश सरकार की मेहमाननवाजी लंबे समय तक याद रहेगी। बीएल एग्रो के एमडी घनश्याम खंडेलवाल ने बताया कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा आयोजन था, जिसमें हिस्सा लिया। सरकार का प्रजेटेशन बहुत गजब का था। जिस तरह कार्यक्रम में उद्योग जगत की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने पीठ थपथपाई, उससे सूबे में औद्योगिक माहौल जरूर बदलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.