Move to Jagran APP

Paddy Procurement in Bareilly : बरेली डीएम ने जारी किए आदेश, बोले- 30 सितंबर तक धान खरीद केंद्रों की फोटो सहित भेजे ओके रिपोर्ट

एक अक्टूबर से मंडल में धान खरीद होनी है। डीएम द्वारा अनुमोदित सभी धान क्रय केंद्रों में 30 सितंबर से पहले ही सभी व्यवस्थाएं कर मय फोटो के ओके रिपोर्ट भेजी जाए। बरेली मंडल को इस बार कुल 1103900 टन खरीद का लक्ष्य मिला है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 11:58 AM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 11:58 AM (IST)
Paddy Procurement in Bareilly : बरेली डीएम ने जारी किए आदेश, बोले- 30 सितंबर तक धान खरीद केंद्रों की फोटो सहित भेजे ओके रिपोर्ट
Paddy Procurement in Bareilly : बरेली डीएम ने जारी किए आदेश

बरेली, जेएनएन।  : एक अक्टूबर से मंडल में धान खरीद होनी है। डीएम द्वारा अनुमोदित सभी धान क्रय केंद्रों में 30 सितंबर से पहले ही सभी व्यवस्थाएं कर मय फोटो के ओके रिपोर्ट भेजी जाए। बरेली मंडल को इस बार कुल 11,03,900 टन खरीद का लक्ष्य मिला है। पिछले वर्ष कुल 2,04,438 किसानों से कुल 10,54,027 टन धान खरीद हुई थी। यह बातें संभागीय खाद्य नियंत्रक जोगिंदर सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय स्थित सभागार में धान खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कही।

loksabha election banner

बैठक में आरएमओ राममूर्ति वर्मा ने बताया कि धान खरीद के लिए बरेली में 91, बदायूं में 20, पीलीभीत में 52 तथा शाहजहांपुर में 126 क्रय केंद्र जिलाधिकारियों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। मंडल में अभी तक कुल 289 धान क्रय केंद्र अनुमोदित हैं। आरएफसी ने क्रय केंद्रों को सरकारी भवनों, मंडी, उपमंडी, ब्लाक परिसर में ही संचालित करने को कहा। क्रय संस्थाओं से अधिक से अधिक धान क्रय केंद्र खुलवाने के लिए क्रय संस्थाओं व एआर कोआपरेटिव से कहा।

क्रय केंद्रों में तैनात किए जाने वाले स्टाफ की सूची संबंधित डिप्टी आरएमओ व आरएफसी कार्यालय को उपलब्ध कराए। धान बेचने वाले किसानों की वेटिंग रजिस्टर में इंट्री करके टोकन पर्ची दे। सभी डिप्टी आरएमओ से क्रय केंद्रों को ई-पोस मशीन वितरित कराने को कहा। सभी जगह मानक के अनुरूप ही धान खरीदा जाए। क्रय केंद्र पर नियुक्त ठेकेदार को परिचय पत्र लेकर जाने व समय धारण करना अनिवार्य है। केंद्रों पर किसानों के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं रहने के निर्देश दिए।

धान केंद्रों पर ये कंट्रोल नंबर चस्पा करने के निर्देश :

सभी क्रय केंद्रों पर पोस्टर में धान खरीद केंद्र का नाम, आरएफसी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 0581-2427115, 0581-2427342 एवं वाट्सएप नंबर 8267917423 अंकित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक मंडी, सभी जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सभी एआर कोआपरेटिव तथा क्रय संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.