बरेली में बीमार होकर ठीक भी हो गए ओमिक्रोन संदिग्ध, नहीं आई रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आई तो सबसे ज्यादा सतर्कता ओमिक्रोन को लेकर बरती जा रही थी। शासनादेश हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि ऐसे मरीजों को अलग रखकर इलाज कराया जाए। ये सब हुआ ओमिक्रोन जैसे लक्षण वाले मरीजों की पहचान भी कर ली गई मगर इसके आगे बात नहीं बढ़ी। अब तक करीब 50 ओमिक्रोन संदिग्धों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे गए लेकिन रिपोर्ट अबतक नहीं आई। इनमें से कुछ मरीज को स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं।