UP News: रेल यात्री हैं ये खबर आपके काम की है, कल मुरादाबाद रेलखंड में रहेगा मेगा ब्लॉक, कई गाड़ियां होंगी प्रभावित
Indian Railway News In Hindi Update मुरादाबाद रेलखंड कल रहेगा ब्लाक कई ट्रेनों होंगी प्रभावित। सुबह सात बजे से दोपहर 1.40 बजे तक रामपुर स्टेशन यार्ड में रहेगा मेगा ब्लॉक। ट्रेन 15652 लोहित एक्सप्रेस 15 मई को 240 मिनट के बाद जम्मूतवी स्टेशन से संचालित होगी। इस मेगा ब्लॉक के चलते मुरादाबाद लखनऊ स्पेशल ट्रेन 16 मई को निरस्त रहेगी।
जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर रेलवे के बरेली मुरादाबाद रेलखंड के बीच 16 मई को सुबह सात बजे से दोपहर 1.40 बजे तक रामपुर स्टेशन यार्ड में मेगा ब्लाक रहेगा। मेगा ब्लॉक में रामपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर बने पुराने फुटओवर ब्रिज को हटाने का कार्य किया जाएगा।
इससे गाड़ी संख्या 05331 लालकुआं मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 05332 मुरादाबाद लखनऊ स्पेशल ट्रेन को 16 मई को निरस्त रखा जाएगा। इसके अलावा कई ट्रेनों को नियंत्रित करके संचालित किया जाएगा।
ट्रेन रहेंगी प्रभावित
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ब्लाक की वजह से ट्रेन 13152 कोलकाता एक्सप्रेस को 15 मई को अपने निर्धारित समय से 240 मिनट देरी से जम्मूतवी स्टेशन से संचालित किया जाएगा।ये भी पढ़ेंःKavach Trial: 160 की स्पीड से दौड़ रही थी वंदे भारत, अचानक कोसीकलां में थम गए ट्रेन के पहिए, अधिकारी देखकर हुए खुश
ट्रेन 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 15 मई को 240 मिनट के बाद लालगढ़ स्टेशन से और ट्रेन 15036 काठगोदाम दिल्ली एक्सप्रेस 16 मई को अपने निर्धारित समय से 150 मिनट बाद काठगोदाम स्टेशन से और ट्रेन 25036 रामनगर मुरादाबाद ट्रेन 16 मई को अपने निर्धारित समय से 150 मिनट उपरांत रामनगर स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट, आगरा में भीषण गर्मी करेगी बेहाल, अब 45 पहुंचेगा तापमान
इसके अलावा ट्रेन संख्या 12040 नई दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस को 16 मई कटघर रामपुरलालकुआं के स्थान पर वाया कटघर काशीपुर-लालकुआं मार्ग से संचालित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।