Move to Jagran APP

नाले पर बना चैंबर तोड़ने पर भड़के वकील, बिना हेलमेट पहुंचे बाइक सवार भी नपे Bareilly News

तेवर भरपूर थे लेकिन होर्डिग खोखे टिन शेड चबूतरों को हटाने तक ही सीमित रहा। जिधर नालों पर अतिक्रमण था वहां झांके तक नहीं।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Sun, 30 Jun 2019 10:55 AM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2019 10:55 AM (IST)
नाले पर बना चैंबर तोड़ने पर भड़के वकील, बिना हेलमेट पहुंचे बाइक सवार भी नपे Bareilly News
नाले पर बना चैंबर तोड़ने पर भड़के वकील, बिना हेलमेट पहुंचे बाइक सवार भी नपे Bareilly News

बरेली, जेएनएन : सिटी मजिस्ट्रेट का साथ, पुलिस की मौजूदगी। अगल-बगल में अपना दल-बल लेकर नगर निगम का बुलडोजर शनिवार को स्टेशन रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा। तेवर भरपूर थे, लेकिन होर्डिग, खोखे, टिन शेड, चबूतरों को हटाने तक ही सीमित रहा। जिधर नालों पर अतिक्रमण था वहां झांके तक नहीं। तहसील गेट के सामने चैंबर टूटने से वकीलों से पंगा अलग से हो गया। वकीलों ने जमकर हंगामा किया। पक्षपात करने के आरोप जड़े। किसी तरह वह शांत हुए। 

loksabha election banner

निगम की टीम ने शुक्रवार को ही स्टेशन रोड पर डीएम आवास तक अतिक्रमण चिह्न्ति कर लाल निशान लगाए थे। शनिवार दोपहर 12 बजे सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार के पहुंचने पर बुलडोजर गरजा। सड़क किनारे लगे होर्डिग-बैनर, खोखे, दुकानों के टिनशेड तोड़े। कई दुकानदार खुद ही अपने बोर्ड, टिन हटाने लगे। कृष्णा होटल के पास के कई खोखे तोड़े। यहां कई महिलाएं विरोध में उतर आईं। पर पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया। राजकमल होटल के बराबर में बियर शॉप से अतिक्रमण हटाया। ऑकेजन होटल के बाहर दो जनरेटर लगे मिले। उन्हें हटाने की चेतावनी दी। टीम ने सड़क पर सामान रखने वालों से दस हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। 

बिना हेलमेट बाइक सवार भी नप गए

अभियान के दौरान ही सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना हेलमेट जा रहे तीन बाइक सवारों का चालान कराया। एक बाइक पर बुलेट लिखा था। बाइक सवार पुनीत का ई-चालान कटवाया।

तहसील गेट के सामने ङोला विरोध

टीम अतिक्रमण हटाते हुए तहसील गेट तक पहुंचा। वहां नाले पर बने वकीलों के चैंबर हटाने शुरू कर दिए। तभी अपना चैंबर टूटने पर अधिवक्ता ओम जय मृत्युंजय मिश्र भड़क गए। कई अन्य वकील भी आ गए। उन्होंने टीम पर बिना नोटिस चैंबर तोड़ने का आरोप लगाया। निगम अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस ने मामला संभाला।

कबाब का काउंटर लगाने वाले को पकड़ा

अतिक्रमण को लेकर पुलिस अब सख्त होती जा रही है। शनिवार दोपहर को स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज सिद्धांत शर्मा स्टेशन रोड पर आबकारी कार्यालय के सामने से एक कबाब का काउंटर लगा है। दोपहर में सिटी मजिस्ट्रेट यहां से गुजर रहे थे। उनकी नजर जैसे ही कबाब के काउंटर पर पड़ी उन्होंने काउंटर स्वामी को चौकी इंचार्ज से कहकर पकड़वा लिया। पुलिस उसे कोतवाली ले आई। कबाब का काउंटर लगाने वाला भाजपा कार्यकर्ता भी है। जिसके बाद कई पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा होने शुरू हो गए। क्षेत्रीय पार्षद पुष्पेन्द्र माहेश्वरी भाजपा कार्यकर्ताओं व तमाम दुकानदारों के साथ कोतवाली पहुंच गए। यहां उन्होंने इंस्पेक्टर से बातचीत की। पार्षद का आरोप था कि दुकानदार को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। बात पार्टी पदाधिकारियों व सांसद तक पहुंच गई। मामला तूल पकड़ते देख पुलिस ने काउंटर स्वामी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

होटलों पर मेहरबानी, अतिक्रमण नहीं छुआ

स्टेशन रोड पर एक कतार से कई होटल हैं। इनके बाहर अतिक्रमण भी है। बावजूद इसके निगम की टीम ने उसे नहीं छुआ। जबकि नाले पर पक्का निर्माण तक है। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि जांच कराकर इसे हटाया जाएगा। वहीं, कृष्णा होटल के सामने नाले पर बना पक्का निर्माण भी टीम ने नहीं तोड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.