Move to Jagran APP

बदायूं में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने किया किसान मेले का उद्घाटन

भाजपा में महापौर प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही कई गुटों में बंटे नेता खुद को महापौर बनाने की कोशिश में लगे थे।

By Amal ChowdhuryEdited By: Published: Mon, 13 Nov 2017 01:14 PM (IST)Updated: Mon, 13 Nov 2017 04:07 PM (IST)
बदायूं में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने किया किसान मेले का उद्घाटन
बदायूं में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने किया किसान मेले का उद्घाटन

बरेली (जागरण संवाददाता)। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बदायूं पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने दहगवां में मनोकामेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की और फीता काट कर माधव किसान मेले का उद्घाटन किया।

loksabha election banner

इससे पहले वो शाहजहांपुर में थे। यहां उन्होंने कहा था कि जिस तरह भाजपा ने केंद्र व प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाई, उसी तरह निकाय में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कमल खिलने का मतलब विकास है। विरोधी बुरी तरह से हताश हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि भाजपा को कैसे रोकेंगे।

उन्होंने कहा कि कमल खुशहाली का प्रतीक है। डिप्टी सीएम ने कहा, 'शाहजहांपुर में विधानसभा चुनाव में अपील की थी, जनता का आशीर्वाद मिला। अब फिर से अपील कर रहा हूं।' केशव प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया उसे निभा रहे हैं और कानून व्यवस्था मजबूत की। पुलिस से भिड़ने वाले बदमाशों को यमलोक भेजा है। किसानों को उनका हक दिलाएंगे। खुशहाली के लिए हर कदम उठाएंगे और दलालों को नहीं रहने देंगे।

विरोधियों पर साधा निशाना: शाहजहांपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा और बसपा भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुआ भतीजे हम से सवाल पूछते हैं। हमें तो छह माह ही हुए हैं। हमें गड्ढा युक्त सड़कें मिलीं जिन्हें पूरी तरह गड्ढा मुक्त करेंगे। हम प्रदेश को 24 घन्टे बिजली देने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने वादा किया कि इंदौर की तर्ज पर शाहजहांपुर विकसित होगा। विकास के मार्ग की बाधा हटाएंगे।

महापौर प्रत्याशी चयन के बाद असंतुष्टों को मना कर डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी भाजपा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को दी है। वह शाहजहांपुर और बदायूं में जनसभाएं करने के बाद बरेली में शाम को पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ असंतुष्टों से मुलाकात कर पार्टी के निष्ठा जगाएंगे।

भाजपा में महापौर प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही कई गुटों में बंटे नेता खुद को महापौर बनाने की कोशिश में लगे थे। इसके लिए कई मुद्दे उछाले गए। महापौर के टिकट को पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान से भी जोड़ा गया और इसे कार्यकर्ता को ही देने की हिमायत भी दावेदारों की ओर से की गई। बाकायदा इसकी मुहिम चली लेकिन प्रत्याशी चयन में इस मुहिम का कोई असर नहीं दिखा। पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया।

इसके बाद भी इस टिकट के पांच दावेदारों ने मीटिंग कर कार्यकर्ताओं का सम्मान न होने की बात कह कर विरोध का बिगुल फूंका हालांकि पार्टी के किसी पदाधिकारी का समर्थन न मिलने पर यह बगावत को ज्यादा हवा नहीं मिली। उलटे पार्टी ने असंतुष्टों सहित महापौर पद के सभी दावेदारों को जिम्मेदारी देकर प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार का निर्देश दिया। हालांकि इसके बाद भी कुछ दावेदार अंदरखाने पार्टी के फैसले से अब तक असंतुष्ट बताए जा रहे हैं।

इससे भले ही कुछ फर्क न पड़े लेकिन पार्टी नेतृत्व प्रतिष्ठा के इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए ऐसे असंतुष्टों को साधने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत पार्टी ने बरेली का जिम्मा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को दिया है। वह सोमवार को शाहजहांपुर और बदायूं में जनसभाओं के बाद साढ़े तीन बजे बरेली पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेंगे अखिलेश यादव

पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही अफसरों से भी फीडबैक लेंगे। अगले दिन मंगलवार को सुबह दस बजे पार्टी की ओर से एमबी इंटर कालेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी की संस्कृत यूनिवर्सिटी में बढ़ रहा फ्रेंच भाषा के लिए रुझान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.