Move to Jagran APP

Covid-19 Update शाहजहांपुर में कोरोना की जंग में काम आ रहा होली का होमवर्क, Shahjhanpur News

तब्लीगी जमातियों समेत बाहर से आए लोगो की प्रॉपर मॉनीटरिंग गांव तक मजबूत नेटवर्क से मुकाम संभव हुआ।

By Ravi MishraEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2020 05:26 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 05:26 PM (IST)
Covid-19 Update शाहजहांपुर में कोरोना की जंग में काम आ रहा होली का होमवर्क, Shahjhanpur News

शाहजहांपुर, जेएनएन । कोरोना की जंग में प्रशासन के लिए होली का होमवर्क मुफीद साबित हुआ। पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर तालमेल से कोरोना वायरस का संक्रमण भी रुका हुआ है। आमजन के सहयोग से अंतिम व्यक्ति तक राशन व भोजन भी पहुंच रहा है। धर्मगुरुओं के साथ बैठक व समन्वय से तब्लीगी जमातियों ने भी यहां जांच, क्वारंटाइन से लेकर हर स्थिति परिस्थिति में प्रशासन का साथ दिया। नतीेजतन शासन स्तर पर भी जनपद की कानून व्यवस्था की सराहना हुई।

loksabha election banner

अब तक की लड़ाई में जनता का भरपूर सहयोग रहा। तब्लीगी जमातियों समेत बाहर से आए लोगो की प्रॉपर मॉनीटरिंग गांव तक मजबूत नेटवर्क से मुकाम संभव हुआ। चौकीदार, ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी, बीट सिपाही, लेखपाल, अमीन के साथ प्रधान व पूर्व प्रधान भी मददगार बने। होली का होमवर्क काम आया। - इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

लॉकडाउन में शहर से गांव तक पुलिस ने बेहतर काम किया है। परिणाम सकारात्मक आए। मेडिकल कॉलेज में स्क्रीनिंग कराकर होम क्वारंटाइन कराने में हम कामयाब रहे। तीन हजार से अधिक ऐसे लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन की कार्रवाई तथा 276 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जरूरतमंदों को राशन भी पहुंचाया। डॉ. एस चिनप्पा, एसपी

कोरोना महामारी घोषित होते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमों ने भी गांवों में जांच शिविर शुरू कर दिए। विदेश व दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई। खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण मिलने पर सैंपल लखनऊ भेजा गया। स्वास्थ्यकर्मियों का समर्पण भाव से कार्य भी काबिले तारीफ है। डॉ. राजीव गुप्ता, सीएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.