Move to Jagran APP

Uttar Pradesh Secondary Education Services Selection Board : पहले मिलेगी नौकरी, अभिलेखों के सत्यापन के बाद वेतन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों को बतौर प्रधानाचार्य और शिक्षक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तत्काल कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Sun, 02 Aug 2020 09:04 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2020 09:04 PM (IST)
Uttar Pradesh Secondary Education Services Selection Board : पहले मिलेगी नौकरी, अभिलेखों के सत्यापन के बाद वेतन
Uttar Pradesh Secondary Education Services Selection Board : पहले मिलेगी नौकरी, अभिलेखों के सत्यापन के बाद वेतन

बरेली, जेएनएन : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों को बतौर प्रधानाचार्य और शिक्षक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तत्काल कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। इसके बाद उनके शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन होगा। रिपोर्ट आने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। यह निर्देश माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी किए हैं।

loksabha election banner

कई बार ऐसा होता है कि चयन बोर्ड की ओर से चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के लिए विभाग के चक्कर लगाते रहते हैं। इसी वजह से कुछ अभ्यर्थी न्यायालय की शरण में चले जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। चयनित सहायक अध्यापक, प्रवक्ता एवं प्रधानाचार्यों को आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। इसके बाद उनके शैक्षिक व अन्य संबंधित अभिलेखों का सत्यापन जल्द से जल्द कराया जाए। अभिलेख ठीक पाने के बाद ही उनका वेतन भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वह समय से सत्यापन कराएं।

देना होगा शपथ पत्र

विद्यालय में ज्वाइङ्क्षनग के समय अभ्यर्थी से शपथ पत्र लेना होगा, जिसमें साफ लिखना होगा कि यदि कोई अभिलेख फर्जी या कूटरचित पाए गा तो चयन निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ आइपीसी की धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

कार्यभार ग्रहण कराने में लापरवाही नहीं

माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने विज्ञापन संख्या 1-2016 और 2-2016 में चयनित प्रशिक्षित स्नातक तथा प्रवक्ता वर्ग के अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र जारी कर कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर डीआइओएस कार्यलय या कॉलेज के प्रबंधक या अन्य स्तर पर लेटलतीफी की जाती है तो उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। साथ ही इसकी रिपोर्ट निदेशालय को दी जाए।

क्‍या बोले अध‍िकारी

संयुक्त शिक्षा निदेशक, बरेली मंडल डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया क‍ि अपर मुख्य सचिव ने चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने और अभिलेखों का सत्यापन कराने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। उसी आधार पर प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.