Move to Jagran APP

Indian Railway : बरेली से टनकपुर तक चलेंगी इलेक्ट्रानिक पैसेंजर ट्रेन

Indian Railway इज्जतनगर मंडल में गेज परिवर्तन पूरा हुआ काफी समय हो गया है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी से आगरा फोर्ट बरेली से चलाए जाने की मांग की। इस ट्रेन से व्यापारियों को काफी लाभ होने की उन्होंने बात कही।

By Sant ShuklaEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 06:48 AM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2021 06:54 AM (IST)
Indian Railway : बरेली से टनकपुर तक चलेंगी इलेक्ट्रानिक पैसेंजर ट्रेन
जीएम ने बरेली से टनकपुर इलेक्ट्रानिक पैसेंजर ट्रेन जल्द चलने का अश्वासन दिया

बरेली, जेएनएन। Indian Railway : इज्जतनगर मंडल में गेज परिवर्तन पूरा हुआ काफी समय हो गया है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी से आगरा फोर्ट बरेली से चलाए जाने की मांग की। इस ट्रेन से व्यापारियों को काफी लाभ होने की उन्होंने बात कही। जीएम ने बरेली से टनकपुर इलेक्ट्रानिक पैसेंजर ट्रेन जल्द चलने का अश्वासन दिया।

loksabha election banner

केंद्रीय मंत्री ने उनसे कहा कि कुदेशिया रेलवे क्रासिंग, हार्टमन रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाया जाना प्रस्तावित है। इसे जल्द बनवाया जाए। उन्होंने बरेली लोकसभा के सुनरासी अंडरपास सीबीगंज, डैमो वर्कशॉप पर अंडरपास बनवाए जाने, सिटी श्मशान भूमि अंडरपास का दोबारा सर्वे कराए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने टनकपुर से दिल्ली के लिए प्रस्तावित जनशताब्दी का जंक्शन पर 30 मिनट ठहराव व इसे रामपुर-मुरादाबाद रूट से कम स्टापेज के साथ चलाए जाने की भी बात कही।

उन्होंने इज्जतनगर स्टेशन से दो-तीन गाड़ियां शुरू करने को कहा। इज्जतनगर डीजल शेड तक रेलवे लाइन को सीबीगंज रेलवे स्टेशन तक विस्तारित किए जाने की सलाह दी। अलावा इसके बरेली से मुंबई के लिए नियमित एक ट्रेन का संचालन शुरू करने पर भी विचार हुआ। इस दौरान डीआरएम आशुतोष पंत, एडीआरएम अजय वार्ष्णेय, सीनियर डीसीएम नीतू, स्टेशन अधीक्षक इज्जतनगर अभय कुमार मौजूद रहे।

रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स बनाया जाए

पश्चिम बंगाल में स्थित आसनशोल स्टेशन पर रेलवे द्वारा रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स की तर्ज पर इज्जतनगर में भी रेलवे कॉलोनी साइड पर दो पुराने कोच मॉडीफाई करवाते हुए रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स बनाया जाए, जिसे आइआरसीटीसी अथवा किसी अन्य निजी संस्था को दिया जाए।

दिल्ली जनशताब्दी का नाम होगा पूर्णागिरि जनशताब्दी

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने दो फरवरी को टनकपुर से त्रिवेणी एक्सप्रेस के बाद जल्द ही दिल्ली जनशताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू होने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली जनशताब्दी का नाम पूर्णागिरी जनशताब्दी करने पर भी रेलवे द्वारा विचार किया जा रहा है। साथ ही पूर्णागिरी मेले के दौरान स्पेशल टे्रन चलाए जाने, टनकपुर-बरेली रेल खंड पर इलेक्ट्रिक पैसेंजर ट्रेन की सौगात भी यात्रियों को जल्द मिलने की बात कही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.