Move to Jagran APP

होंडा सिटी में ले गए गाय, पुलिस देखती रही, Bareilly News

एक मकान के पास होंडा सिटी कार में कुछ युवक वहां खड़ी गाय को जबरन लाद रहे हैं। अंदेशा पुष्ट होने पर दोनों युवक आगे बढ़े तो कार सवार बिना सकपकराए गाय को कार में खींचने में लगे रहे।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 08:29 AM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 01:56 PM (IST)
होंडा सिटी में ले गए गाय, पुलिस देखती रही, Bareilly News

जेएनएन, बरेली : गोकशी पर रोक के लिए सरकार ने खूब दावे किए। अफसरों को निर्देश दिए मगर वे नीचे स्तर तक पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिए। बेखौफ तस्कर बीच सड़क से गाय उठाकर चले गए। पुलिसकर्मियों को पता चला तो पीछा करने के बजाय हाथ खड़े कर दिए उनके पीछे कौन जाए? इतने आत्मविश्वास के साथ पीछा करने से इन्कार कर दिया मानो वे तस्करों को भली-भांति जानते हों या उनसे बेहद खौफ खा गए हों।

loksabha election banner

 कार सवारों ने लहराया तंमचा 

सोमवार की रात 12:45 बजे बाइक सवार दो शहरवासी सतीपुर चौराहा के पास से गुजर रहे थे। अचानक निगाह पड़ी कि एक मकान के पास होंडा सिटी कार में कुछ युवक वहां खड़ी गाय को जबरन लाद रहे हैं। अंदेशा पुष्ट होने पर दोनों युवक आगे बढ़े तो कार सवार बिना सकपकराए गाय को कार में खींचने में लगे रहे। एक दुकान की रखवाली कर रहा गार्ड भी चुपचाप सब देखता रहा। इस बीच कार सवार गाय को अंदर खींच चुके थे, गाड़ी इज्जतनगर की ओर बढ़ा दी। बाइक सवार तब तक समझ चुके थे कि तस्कर गाय उठाकर ले जा रहे हैं। वे पीछे चल दिए। झांसा देने के लिए कार सवार पीलीभीत बाईपास पर गए फिर अचानक कार को सेटेलाइट स्टैंड की ओर मोड़ दिया। बाइक सवार के पीछे आकर उन्हें कुचलने की कोशिश की। वे बचे तो एक तस्कर ने चलती कार से तमंचा निकालकर धमकी दी और तेजी से फरार हो गया। हाईवे पर पीआरवी व चीता भी नहीं गश्त कर रही थी।

सैलानी मुहल्ले में ले गए गाय

देर रात गार्ड ने बताया कि कार दोबारा उधर आई और गाय लेकर सैलानी की ओर चली गई। उस वक्त चौराहा पर तैनात एक सिपाही को जानकारी मिली तो उसने रायफल लोड की, फिर कह दिया कि घटना क्षेत्र उनका नहीं है।

पुलिस का वायरलेस दिखा बेअसर

बाइक सवारों ने उसी दौरान थाने में सूचना दी तो मुंशी ने वायरलेस किया किया लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

सेटेलाइट चौकी इंचार्ज बोले तस्करों के पीछे कौन भागे

बाइक सवार तुरंत सेटेलाइट चौकी पर बैठे चौकी इंचार्ज जगतपुर रमेश शर्मा के पास पहुंचे। वाकया बताया तो उन्होंने कह दिया- तस्करों के पीछे जाकर उन्हें मरना नहीं है। तस्कर कार से सिपाही समेत दारोगा की कुचल कर हत्या कर चुके हैं। रुहेलखंड चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार चौकी के अंदर बैठे मिले। जानकारी दी तो वह भी तस्करों के पीछे न जाकर ग्रीन पार्क कॉलोनी चले गए।

सीओ-एसपी के फोन नहीं उठे, डीआइजी ने सुनी समस्या

जानकारी देने के लिए बाइक सवारों ने सीओ तृतीय को फोन लगाया लेकिन उनका फोन नही लगा। एसपी सिटी को कॉल की लेकिन रिसीव नहीं हुई। बाद में डीआइजी को कॉल की गई तो उन्होंने रिसीव की। पूरा घटनाक्रम पूछा।

मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसा है तो बेहद गंभीर बात है। पूरी घटना की जांच कराई जाएगी। दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। - शैलेश पांडेय, एसएसपी

मामला काफी गंभीर है। शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं गई तो मामले की जांच के साथ दोनों दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - राजेश पाण्डेय, डीआइजी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.