Move to Jagran APP

Covid-19 Update: बदायूं में फूटा कोरोना बम, मिले 17 कोरोना पॉजिटिव Badaun News

गुरुवार रात आई रिपोर्ट में 17 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से अधिकांश बिसौली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के बताए जा रहे हैं जो मुंबई और दिल्ली से लौटकर आए हैं।

By Ravi MishraEdited By: Published: Thu, 21 May 2020 10:14 PM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 10:14 PM (IST)
Covid-19 Update:  बदायूं में फूटा कोरोना बम, मिले 17 कोरोना पॉजिटिव Badaun News
Covid-19 Update: बदायूं में फूटा कोरोना बम, मिले 17 कोरोना पॉजिटिव Badaun News

बदायूं , जेएनएन। बड़ी संख्या में मुंबई से आ रहे प्रवासियों कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा बना हुआ था। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में 17 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से अधिकांश बिसौली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के बताए जा रहे हैं जो मुंबई और दिल्ली से लौटकर आए हैं।

loksabha election banner

कोरोना मुक्त घोषित हो चुके जिले में कई दिनों की राहत के बाद गुरुवार को एक साथ 17 कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल मच गई है। रात करीब साढ़े आठ बजे रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने उन सभी इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित करने के साथ ही वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया है।

अब तक जिले में अलग-अलग ठिकानों में एक के बाद एक 17 कोरोना संक्रमित निकले तो तमाम इलाकों को सील कर दिया गया। इसके बाद वह सभी 17 संक्रमित स्वस्थ्य हुए तो जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया। तीन दिन पहले यहां हाॅटस्पाॅट एरिया भी खत्म कर दिए गए। हॉट स्पाॅट एरिया ग्रीन जोन में बदला तो सभी राहत महसूस कर रहे थे। इसी दौरान गुरुवार को रात करीब आठ बजे एक साथ 17 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली तो खलबली मच गई।

इनमें बिसौली के गांव संग्रामपुर और आसफपुर के 10, बिसौली कस्बे के दो, सैदपुर के तीन, अलापुर में एक और बदायूं के मुहल्ला सोथा का एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सर्विलांस टीम भी इस बात की तहकीकात में जुटी है कि कोरोना संक्रमित आए लोगों के संपर्क में कितने लोग आए हैं। उन सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा तो वह एरिया भी सील किए जाएंगे।

फिलहाल देर रात तक डीएम कुमार प्रशांत और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग चलती रही। सीएमओ डॉ.यशपाल सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित के 17 नए केस आए हैं। वह कहां से आए थे और उनके संपर्क में कितने लोग आए हैं इसकी पड़ताल की जा रही है। उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा।

दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासियों में से 17 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमितों की पूरी जानकारी कराई जा रही है। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को भी क्वारंटाइन कराकर उनकी सैंपलिंग कराई जाएंगी।

- कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.