शाहजहांपुर, जेएनएन। दीपावली पर इस बार बाल दिवस भी है, लेकिन इस बार न तो स्कूल में मेला होगा और न ही बच्चे वहां जाकर मस्ती कर सकेंगे। ऐसे में चाइल्ड लाइन ने बाल दिवस को अलग तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। बच्चे बड़ों के नजदीक आएं। उनमें झिझक न रहे। अपनी हर बात उनसे शेयर कर सकें। इसके लिए दोस्ती सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें बच्चे अपने अभिभावकों, शिक्षकों व अन्य परिचितों को फ्रैंडशिप बैंड बांधेंगे। उन्हें अपना मित्र बनाएंगे। बुधवार को इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट से हुई। कुछ स्कूली बच्चों ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी डा. एस आनंद को फ्रैंडशिप बांधे। इसके बाद सीडीओ प्रेरणा शर्मा, एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी वरुण सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बच्चों से बैंड बंधवाकर उनसे दोस्ती की। डीएम ने चाइल्ड लाइन की पहल को सराहा। कहा कि इससे बच्चों में मानसिक स्तर पर सभी बच्चों को उपहार भी दिए गए।
बच्चे बाल कल्याण समिति भी पहुंचे। जहां समिति के अध्यक्ष मुकेश परिहार, सदस्य सुयश सिन्हा, डाॅ. उर्मिला, एसपी कौशल को बैंड बांधे। इसेक अलावा किशोर न्यायलय बोर्ड शाहजहांपुर में पीबी रायजादा, अंजू श्रीवास्तव आदि को अपना मित्र बनाया।
क्या बोले अधिकारी
बच्चों को जीने के साथ सुरक्षा, विकास व सहभागिता का अधिकार है। यह कार्यक्रम इसी उद्देश्य से शुरु किया गया है कि उन्हें अपने अधिकार पता चलें। वे अपनी बात को कहने में हिचके नहीं। अगर कोई दिक्कत या परेशानी हो तो अभिभावकों व बड़ों को मित्र समझकर बेझिझक अपनी बात कहें। अभी यह अभियान चलेगा। -विनय शर्मा, केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप