भाजपा में जश्न का माहौल, फिर बरेली की सभी नौ सीटें जीतने का दावा

जिले का चुनावी माहौल शनिवार को अचानक गर्मा गया। भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद हर ओर जश्न जैसा माहौल हो गया। प्रत्याशियों के घर और कार्यालय पर ढोल-बाजे बजने लगे। समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई और मिठाई खिलाकर प्रत्याशियों को बधाई दी। पार्टी के पदाधिकारियों ने इस बार भी जिले की सभी नौ सीटों पर भगवा लहराने का दावा किया।