Move to Jagran APP

Bulldozer Punishment : किसी को नहीं थी उम्मीद, अचानक बुलडोजर लेकर आ गए अफसर- चंद मिनटों में कर दिया सफाया

अधिकारियों के अनुसार पुरनापुर पेट्रोल पंप के पास विकास बत्रा द्वारा 10 बीघा जमील अहमद द्वारा एसआरएमएस के पास नैनीताल रोड पर करीब 18 बीघा क्षेत्रफल अनस द्वारा नैनीताल रोड रेलवे स्टेशन के सामने 10 बीघा और महबूब अतुल गुप्ता एवं रजत गुप्ता द्वारा नैनीताल रोड रेलवे स्टेशन के सामने 16 बीघा में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क भूखंड आफिस आदि का विकास किया जा रहा था।

By Nilesh Pratap Singh Edited By: Mohammed Ammar Mon, 10 Jun 2024 10:52 PM (IST)
Bulldozer Punishment : किसी को नहीं थी उम्मीद, अचानक बुलडोजर लेकर आ गए अफसर- चंद मिनटों में कर दिया सफाया
Bulldozer Punishment : चार अवैध कालोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर

जासं, बरेली : बरेली विकास प्राधिकरण ने शहर के बीसलपुर, नैनीताल व भोजीपुरा रोड पर अनाधिकृत रूप से बसाई जा रही चार कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान कालोनाइजरों में खलबली मची रही।

अधिकारियों के अनुसार पुरनापुर पेट्रोल पंप के पास विकास बत्रा द्वारा 10 बीघा, जमील अहमद द्वारा एसआरएमएस के पास नैनीताल रोड पर करीब 18 बीघा क्षेत्रफल, अनस द्वारा नैनीताल रोड रेलवे स्टेशन के सामने 10 बीघा और महबूब, अतुल गुप्ता एवं रजत गुप्ता द्वारा नैनीताल रोड रेलवे स्टेशन के सामने 16 बीघा में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, भूखंड, आफिस आदि का विकास किया जा रहा था।

बीडीए के प्रवर्तन दल ने सभी कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने आमजन से किसी भी संपत्ति खरीदने से पहले मानचित्र स्वीकृति संबंधी अभिलेख देखने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अनाधिकृत निर्माण पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।