Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: इश्क के जुनून में दोहरा हत्याकांड, टाइल मिस्त्री राशिद को दिल दे बैठी थी लड़की, मां-भाई ने किया विरोध तो की खाैफनाक हत्या

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 02:07 PM (IST)

    Bareilly News In Hindi तुम मुसलमान व शादीशुदा नहीं होने दूंगा बहन की शादी की बात पर राशिद ने की हत्या। परिवार वालों के खंगाले गए काल रिकार्ड तो पता चला बहन करती है राशिद से बात। संजीव से शादी तय होने के बाद युवती ने कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूं। स्वजन कर रहे थे राशिद से शादी का विरोध।

    Hero Image
    तुम मुसलमान व शादीशुदा, नहीं होने दूंगा बहन की शादी की बात पर राशिद ने की हत्या! @bareillypolice

    जागरण संवाददाता, बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में हिंदू युवती से प्रेम प्रसंग का विरोध किया तो राशिद ने युवती की मां और भाई की हथौड़े से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने क्रम से सब कुछ उगलकर रख दिया। कहा कि मृतक की बहन उससे प्रेम करती थी और शादी भी करना चाहती थी, मगर उसका भाई बीच में रोड़ा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने देख लिया

    मां ने यह सब देख लिया तो उसे भी मार दिया। पुलिस को शक तब हुआ जब प्राथमिकी में नामजद संजीव की लोकेशन पंजाब में मिली। ऐसे में सवाल था कि पंजाब से आकर कोई हत्या करके इतनी जल्दी पंजाब कैसे पहुंच सकता है? तब पुलिस ने सभी के काल रिकार्ड खंगाले।

    टाइल्स लगाने आया था घर

    पुलिस की पूछताछ में राशिद ने बताया कि सब कुछ वर्ष 2018 से शुरू हुआ था। उस वर्ष वह मृतक के घर में टाइल्स लगाने के लिए गया था। वहीं से उसकी पहचान मृतक युवक की बहन से हो गई। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत होने लगी और प्रेम प्रसंग हो गया। राशिद पहले से शादीशुदा है युवती भी इस बात को जानती थी। इसके बाद भी वह उससे शादी करना चाहती थी।

    ये भी पढ़ेंः UP News: चेकिंग कर रही थी यूपी पुलिस, तभी महिलाओं के पास निकली ऐसी चीज, सीधे भेज दिया जेल

    राशिद भी करना चाहता था दूसरी शादी

    राशिद भी उससे दूसरी शादी करना चाहता था। इस प्रेम का रंग ऐसा चढ़ा कि जब भी स्वजन युवती की शादी किसी दूसरी जगह तय करते तो वह शादी से मना कर देती। तीन महीने पहले भी जब स्वजन ने युवती की शादी मीरगंज के संजीव से तय की तो युवती ने खुद संजीव को फोन कर कहा कि वह किसी और से प्यार करती है, इसलिए वह शादी नहीं कर सकती।

    ये भी पढ़ेंः मैंने जहर खा लिया है मुझे बचा लो...चीख पुकार मचाते जिला अस्पताल पहुंचा युवक, विषाक्त खाकर किया था जान देने का प्रयास

    इस पर संजीव ने कहा कि वह स्वयं अपने स्वजन को यह क्यों नहीं बता देती तो युवती ने कहा कि अगर संजीव ने उससे शादी की भी तो वह उसे तलाक दे देगी या फिर अपनी जान दे देगी। इससे संजीव डर गया और उसने शादी से इन्कार कर दिया। इससे नाराज युवती के भाई ने युवती के साथ मारपीट भी की थी। जब युवती ने यह सभी बातें राशिद को बताई तो राशिद ने कहा कि वह उसे रास्ते से हटा देगा। इसके बाद दोनों की शादी में कोई अड़चन नहीं आएगी।

    युवती ने किया था मना

    इस पर युवती ने ऐसा करने से मना भी किया, मगर 26 जनवरी की रात राशिद नर्सरी पर गया। उसके भाई से उसकी नोंकझोंक हो गई। भाई ने कहा कि तुम मुसलमान हो और शादीशुदा हो, इसलिए अपने जीते जी बहन की शादी तुम्हारे साथ नहीं होने दूंगा। इसके बाद से ही राशिद उसकी हत्या की योजना बना रहा था। फिर शुक्रवार रात राशिद ने हथौड़ा निकाला और युवक की हत्या कर दी। मां ने यह सब देख लिया तो उसे भी दौड़ाकर खेत में मार डाला। रविवार को पुलिस ने आरोपित राशिद को जेल भेज दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner