बरेली, जागरण संवाददाता: यातायात ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की पिटाई प्रकरण में रविवार को स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई। आरोपियों के विरुद्ध लोक सेवक को कर्त्तव्य निवर्हन से रोकने, अभद्रता, धमकी व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई है।

फतेहगंज पूर्वी के वेडिया खुर्द निवासी होमगार्ड ग्रीशपाल ने बताया कि वर्तमान में यातायात में उनकी ड्यूटी चल रही है। 27 जनवरी को ईंट पजाया चौराहे पर ड्यूटी थी। साथी रोहिताश कुमार संग ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर ट्रैफिक अधिक होने के चलते जाम लग गया। इसी बीच स्कूटी सवार दो व्यक्ति काकरटोला की तरफ से गलत रास्ते से आ रहे थे। 

स्कूटी चालक को रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे व्यक्ति ने गिरेबान पकड़ लिया। अभद्रता की और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने पूरे घटना की वीडियो बना ली, जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। 

पुलिस को सूचना दी तब तक आरोपित भाग खड़े हुए। बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रसारित फुटेज से स्कूटी नंबर का पता लगाया जा रहा है। उसी नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।

Edited By: Shivam Yadav