Move to Jagran APP

Bareilly Covid 19 Vaccination News : कोविड वैक्सीनेशन के लिए बरेली में युवा आज करा सकते हैं पंजीकरण, सोमवार से शनिवार तक होगा टीकाकरण

Bareilly Covid 19 Vaccination News 18 से 44 वर्ष तक के लाभार्थी कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज सोमवार से शनिवार तक लगवाने के लिए रविवार से पंजीकरण करा सकते हैं।नौ मई को पंजीकरण कराने के साथ ही 10 बजे से स्लॉट बुक कर सकते हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 07:05 AM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 07:05 AM (IST)
Bareilly Covid 19 Vaccination News : कोविड वैक्सीनेशन के लिए बरेली में युवा आज करा सकते हैं पंजीकरण, सोमवार से शनिवार तक होगा टीकाकरण
सोमवार से शनिवार तक रोज चार हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

बरेली, जेएनएन। Bareilly Covid 19 Vaccination News : 18 से 44 वर्ष तक के लाभार्थी कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज सोमवार से शनिवार तक लगवाने के लिए रविवार से पंजीकरण करा सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि नौ मई को पंजीकरण कराने के साथ ही 10 बजे से स्लॉट बुक कर सकते हैं। सोमवार से शनिवार तक रोज चार हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण को हराने के लिए शनिवार को 3220 युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य था। इसमें से 2783 यानी करीब 86 फीसद युवा वैक्सीन लगवाने पहुंचे। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में तीन हजार लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 3148 लोगों ने टीकाकरण कराया। यहां वैक्सीनेशन 78 फीसद तक पहुंच गया। इसमें भी 45 से 59 साल के 1,122 लोगों ने पहली और 1013 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं, 60 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के 401 लोगों ने पहली और 580 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। सभी आयु वर्ग को मिलाकर कुल 582 वायल से टीकाकरण हुआ। ग्रामीण इलाके में 282 और 300 वायल शहरी क्षेत्र में लगीं।

बरेली के टीकाकरण केंद्र - लक्ष्य

जिला महिला अस्पताल- 120

बानखाना नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

सुभाष नगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 120

बाकरगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

ओल्ड सिटी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

जगतपुर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 120

सिविल लाइंस नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 120

इज्जतनगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

मढ़ीनाथ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 120

फरीदपुर सीएचसी- 200

बिथरी चैनपुर सीएचसी- 200

नवाबगंज सीएचसी - 200

भमौरा सीएचसी- 200

रामनगर पीएचसी- 100

भोजीपुरा सीएचसी- 200

फतेहगंज सीएचसी- 200

मीरगंज सीएचसी- 150

बहेड़ी सीएचसी- 150

क्योलड़िया सीएचसी- 120

आंवला सीएचसी- 100

क्यारा सीएचसी- 120

मझगवां सीएचसी- 100

शेरगढ़ पीएचसी - 100

कुआडांडा पीएचसी - 100

रिछा सीएचसी -100

एयरफोर्स स्टेशन - 100

एमएस हॉस्पिटल- 100

कैंट जनरल हॉस्पिटल - 120

रेलवे हॉस्पिटल इज्जतनगर - 100

जिला अस्पताल - 120

सीबीगंज यूपीएचसी- 120

कुल - 4000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.