Bareilly Conversion News: बरेली में हिंदूवादी नेता ने खोली बड़ी साजिश, किया जा रहा था ग्रामीणों को ईसाई बनाने का प्रयास

Bareilly Conversion News बरेली में नाराज ग्रामीणों को इसाई बनाने की बड़ी साजिश रच दी गई। गांव के करीब 40 लोगों को इसाई बनने के लिए राजी कर लिया गया। इसके एवज में उनकी रकम और मकान भी तय कर दिया गया।