Move to Jagran APP

Jagran Prashan Pahar : बरेली कमिश्नर बोले- आप गोपनीय रूप से स्कूल की डिटेल दे दे, मैं दिखवा लूंगा Bareilly News

कोराेना वायरस के संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के बीच लोगों के मन में कई सवाल और आशंकाए है। कारोबार दुकानदारी निर्माण कार्य आदि को लेकर भी भ्रम और जिज्ञासाएं है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Tue, 12 May 2020 11:24 AM (IST)Updated: Tue, 12 May 2020 01:32 PM (IST)
Jagran Prashan Pahar : बरेली कमिश्नर बोले- आप गोपनीय रूप से स्कूल की डिटेल दे दे, मैं दिखवा लूंगा Bareilly News
Jagran Prashan Pahar : बरेली कमिश्नर बोले- आप गोपनीय रूप से स्कूल की डिटेल दे दे, मैं दिखवा लूंगा Bareilly News

बरेली, जेएनएन। कोराेना वायरस के संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के बीच लोगों के मन में कई सवाल और आशंकाए है। कारोबार, दुकानदारी, निर्माण कार्य आदि को लेकर भी भ्रम और जिज्ञासाएं है। सरकारी योजनाओं के लाभ, कोटे की दुकान पर राशन वितरण, राशन कार्ड आदि से जुडे़ सवालों के बीच कहीं आने-जाने काे लेकर भी दुविधा है। दैनिक जागरण के प्रश्न प्रहर में कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने समस्याओं को सुना। बैंक, पुलिस और राशन वितरण से संबधित समस्याओं को नोट करने के साथ सबंधित जिलों के डीएम और एसएसपी से वार्ता करके समाधान के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा बेवजह परेशान किए जाने की शिकायतों के बाद कमिश्नर ने कहा कि कोविड-19 के मानकों को पूरा कराने के अलावा पुलिस अनावश्यक परेशान नहीं करेगी।

loksabha election banner

सवाल : गाजियाबाद जाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन रद्द हो गया। मेरी व्यक्तिगत गाड़ी है। चार लोगों को जाना है। क्या करें? नंदकिशोर, लाल फाटक, बरेली

जवाब : एक ड्राइवर के साथ दो लोगों की ही अनुमति है। आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक के जरिए प्रयास करना चाहिए। जिन शहरों में संक्रमण अधिक हैं, वहां के लिए छानबीन के बाद ही अनुमति दी जा रही है।

सवाल : परसा खेड़ा में ऑयल और पार्ट बनाने की फैक्ट्री है। क्या हमें ट्रांसपोर्ट के लिए अनुमति लेनी होगी। क्या हम फैक्ट्री को चला सकते हैं? पंकज शर्मा, बरेली

जवाब : जिला उद्योग केंद्र से अनुमति के लिए आवेदन करने के बाद आपको स्वीकृति मिल जाएगी। केवल कोविड-19 के मानकों का आपको पालन करना होगा। उद्यमों में कोविड-19 के लक्षण किसी कर्मचारी में मिलने के बाद परिसर सील करने और एफआईआर से भी रियायत दी गई है।

सवाल : पुलिस किराने की दुकानों को भी नहीं खुलने दे रही है। जबकि यह आवश्यक वस्तु के मानक में आती है। अजय कुमार, बड़ा बाजार बरेली

जवाब : किराना दुकानों के लिए कोई बाध्यता नहीं है सिर्फ शारीरिक दूरी का पालन करवाना होगा। पुलिस एहतियात बरतने के लिए शक्ति करती है। अनावश्यक परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

सवाल : प्लाईवुड का व्यवसाय है। पीलीभीत और शाहजहांपुर तक सप्लाई होनी है। लेकिन लॉक डाउन की वजह से हम नहीं करवा पा रहे। सर्वेश नारायण, राम वाटिका, बरेली

जवाब : यह अनुमति आपके जिले के डीएम के स्तर से मिलनी है आवेदन करिए ट्रांसपोर्ट कटनी में कोई मनाही नहीं है सामग्री को ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है।

सवाल : मेरा बच्चा आठवीं कक्षा में एक निजी स्कूल में है। एक निजी स्कूल ने पूरा सिलेबस बदल दिया है। जबकि शासन से फीस न बढ़ाने और पुराने सिलेबस के साथ ही पढ़ाने के निर्देश जारी हुए थे। सर्वेश, बरेली

जवाब :  मैं इस प्रकरण को दिखा लेता हूं आप गोपनीय तरीके से स्कूल की डिटेल दे दें।

सवाल : नगर निगम सफाई और फागिंग नहीं करवा रहा। हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने पर भी सुनवाई नहीं है। चंद्र मोहन सक्सेना, गांधीपुरम

जवाब : मैं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी कर देता हूं।

सवाल : हमारे एरिया में झोलाछाप की दुकान है स्वास्थ्य विभाग में शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो सकी है। राकेश कुमार बरेली

जवाब : मैं दिखा देता हूं।

सवाल : समान मेरी सपना पर आयुर्वेदिक मेडिसिन की दुकान है दुकान खोलता हूं तो पुलिस बंद करवा देती है। हुसैन, किला बरेली

जवाब : ड्रग लाइसेंस नहीं है आपका इसलिए आवश्यक वस्तु में नहीं आती है 3 से 4 दिन का इंतजार कर लीजिए।

सवाल : एक प्लॉट पर उद्यम चलाने की अनुमति देकर आपने काफी मदद की है। बैंक से थोड़ा सपोर्ट मिले उद्यम आसान हो सकेंगे।अजय शुक्ला, आवास विकास

जवाब : बैंक वालों के साथ में एक मीटिंग कर लेता है उद्यमों के आवेदनों का फॉलोअप भी किया जा रहा है उद्यमियों को किसी भी स्तर पर दिक्कत नहीं होने दी जा रही है।

सवाल : में किताबों की दुकान का सामान लेने और निकला और मास्क और सीट बेल्ट लगने के बावजूद कार का चालान हो गया। चौकी चौराहा पर पुलिस बेवजह लोगों को परेशान कर रही। अवधेश कुमार, बरेली

जवाब : पुलिस अनावश्यक ना परेशान करें इसके लिए निर्देश जारी कर दूंगा।

सवाल : टायर और साइकिल पार्ट की दुकान है क्या हम दुकान खोल सकते हैं या हमें अनुमति चाहिए। परमजीत सिंह, बरेली

जवाब : टायर ट्यूब और मरम्मत के सामान की आपूर्ति हो सकती है।

मानदेय के लिए शासन में होगी पैरवी

किसानों को खेती से जुड़ी नई तकनीक का प्रशिक्षण देने को आत्म योजना शुरू की गई थी। योजना में कृषक मित्रों के लिए प्रतिमाह 1300 रुपए का मानदेय तय हुआ था। लेकिन दो महीने से मानदेय नहीं मिला। इस समस्या के साथ संजीव कुमार पीलीभीत, गजेंद्र सिंह नवाबगंज बरेली, विनोद गुप्ता शाहजहांपुर, ऋषिपाल मिर्जापुर शाहजहांपुर, रफीक कुमार शाहजहांपुर, बृजेश कुमार बदायूं में फोन किया। कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने इस बाबत शासन में वार्ता करने का आश्वासन दिया है।

ताकि न करे पुलिस वाले परेशान

प्रश्न पहर में कई मामले पुलिस द्वारा परेशान किए जाने के थे। कमिश्नर ने बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर और बदायूं जिलों के एसएसपी को लोगों के साथ नरमी बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को राहत मिल सके।

बैंक संबंधित परेशानियों के लिए महाप्रबंधकों संग होगी वार्ता

लघु एवं मध्यम उद्यम किसान सम्मान निधि नहीं आने, लॉक डाउन के दौरान लोगों के ऋण पर ब्याज माफी की दरख्वास्त में बैंक संबंधित परेशानियां अधिक सामने आने के बाद कमिश्नर ने बरेली के प्रमुख बैंक के महाप्रबंधकों के साथ बैठक करने के लिए कहा है। ताकि लोगों की समस्याएं कम हो सके। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.