बरेली, जागरण संवाददाता: धोखाधड़ी व रंगदारी मांगने के आरोप में कथित नेता सपा नेता समर्थ मिश्रा उर्फ अमन, उसके पिता नीरज मिश्रा, भाई नमन मिश्रा समेत नौ आरोपियों के विरुद्ध सुभाषनगर पुलिस ने प्राथमिकी लिखी है। नामजद अन्य आरोपियों में त्रिलोकी कुर्मी, कृष्णपाल मौर्य, आकाश मौर्य, राजवीर व दो गनर अज्ञात का नाम शामिल है। 

सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी हरिओम ने बताया कि मोहल्ला नेकपुर में उनकी जमीन है। जमीन के बराबर में सीलिंग की जमीन खाली पड़ी है, जिस पर आरोपी लगातार कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि चार जनवरी को आरोपी असलहों से लैस होकर साथियों संग आ धमके और कहा कि तुम लोग अपनी जमीन सुरक्षित रखना चाहते हो तो दो-दो लाख रुपये रंगदारी देनी पड़ेगी। 

विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता की। जान से मारने की धमकी दी। आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी हूटर बजाते हुए भाग निकले। 

हरिओम ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कई प्राथमिकी लिखी हुई हैं। आरोपी खुद को समाजवादी पार्टी का वरिष्ठ नेता बताते हैं। सुभाषनगर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Edited By: Shivam Yadav