Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बरेली प्रशासन ने जारी की ग्राम प्रधान पदों के लिए आरक्षण सूची, जानिए भदपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में किसको मिला मौका

हाइकोर्ट के निर्देश पर बरेली प्रशासन ने रविवार को आरक्षण सूची जारी कर दी। फिर से जारी आरक्षण सूची में कई ग्राम पंचायतों की सीटों में फेरबदल हुआ है। रविवार को विकास भवन में सुबह से लोगों की भीड़ जुटना शुरु हो गई थी।

By Sant ShuklaEdited By: Updated: Mon, 22 Mar 2021 08:30 AM (IST)
Hero Image
हाइकोर्ट के निर्देश पर बरेली प्रशासन ने रविवार को आरक्षण सूची जारी कर दी।

बरेली, जेएनएन। हाइकोर्ट के निर्देश पर बरेली प्रशासन ने रविवार को आरक्षण सूची जारी कर दी। फिर से जारी आरक्षण सूची में कई ग्राम पंचायतों की सीटों में फेरबदल हुआ है। रविवार को विकास भवन में सुबह से लोगों की भीड़ जुटना शुरु हो गई थी। हर कोई ये जानना चाहता था कि उसके गांव के प्रधान पद के आरक्षण की क्या स्थिति है। हालांकि शाम आते आते स्थिति साफ हो गई। जैसे ही आरक्षण सूची विकास भवन में चस्पा की गई। वैसे ही उम्मीदवार और गांव के आए लोग अपने अपने हिसाब से चुनावी गणित बिठाने लगे। भदपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सीटों के आरक्षण में भी कुछ फेरबदल हुआ है। 

ब्लॉक - भदपुरा 

ओबीसी सीट

 पनवड़िया इलाका जलालपुर, विसालनगर, कटैरा वलदेव सिंह, मटकापुर, विजासिंह, गुलड़िया लेखराज, परसराम, जवेदा जवेदी, क्योलड़िया, मधुनगला, नवदिया मोतीराम, खतौआ, सुरजपुर परोरिया, मेथी नवदिया ।

 ओबीसी महिला सीट

कुंवरपुर करीमजान, दलेलनगर, जिगनियां भगवंतपुर, बिहारीपुर अब्दुल रहमान, ढकिया बरकली साहब, नरही नौआ नगला, कोठा मक्खन, सतवन पट्टी ।

 अनारक्षित सीट

भौआ बाजार, धीमरी, फलवैया, महमुदापुर, लमखेड़ा, जगराजपुर, विसी रम्पुरा, ज्योति जागीर, नौगवां भगवंतपुर, किशनपुर कुंइया, माधौपुर, प्रहलादपुर, पहरापुर, खाता नवदिया, बबुरा बबूरी, बड़ा गांव, नवादा इमामबाग, घनौर जागीर, डंडिया सबदरअली, सिठौरा, जरपामोहनपुर, अभयराजपुर, नकटिया, मोहम्मद बकुचिया, वहर जागीर ।

 अनुसूचित जाति महिला सीट 

जासपुर, सुंदरी, मुडिया जगपुर, असुआ ।

 अनुसूचित जाति सीट 

खजुरिया श्रीराम, अमसहा, वरखना हरचंदपुर, कुंवरपुर तुलसीपट्टी, भदपुरा, कुरेनिया, डडिया नसमुलनिशा ।

 महिला सीट

अमीरनगर, वरखन, नकटी नारायणपुर, बिहारीपुर पितमराम, पेहना, अंबरपुर, नरहरपुर गौरीखेड़ा, धमीपुर, अलहइया, मटकापुर, विशेषपुर, सुनोर, डबरा डबरी, मरगा, मुड़िया चौधरी