Move to Jagran APP

Ayodhya Case Verdict : 2000 Whatsapp ग्रुप पर नजर, बंद किए 27 Facebook अकाउंट Bareilly News

सोशल साइट्स की निगरानी कई चरण में हो रही हैं। जिले में व्हाट्सएप पर सक्रिय दो हजार ग्रुप की पुलिस निगरानी कर रही। अब तक चिह्न्ति 27 खुराफातियों के फेसबुक अकाउंट बंद किए गए है।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 07:48 AM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 01:17 PM (IST)
Ayodhya Case Verdict : 2000 Whatsapp ग्रुप पर नजर, बंद किए 27 Facebook अकाउंट Bareilly News
Ayodhya Case Verdict : 2000 Whatsapp ग्रुप पर नजर, बंद किए 27 Facebook अकाउंट Bareilly News

जेएनएन, बरेली : सोशल साइट्स पर भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले खुराफाती खुद को होशियार न समझे। जरा भी हरकत की तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सोशल साइट्स की निगरानी कई चरण में हो रही हैं। जिले में वाट्सएप पर सक्रिय दो हजार ग्रुप की पुलिस निगरानी कर रही। इसके अलावा अब तक चिह्न्ति हुए 27 खुराफातियों के फेसबुक अकाउंट बंद कराए जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस इस पर ढिलाई करने के मूड में कतई नहीं दिख रही है। क्योंकि यह सारी तैयारियां अयोध्या को लेकर आने वाले फैसले के चलते की गई हैं।

loksabha election banner

रखी जा रही विशेष नजर

सोशल साइट्स पर सख्ती और नजर रखने के लिए दो चरणों में काम हो रहा। इसे मैनुअल और तकनीकि रूप में बांटा गया है। मैनुअल श्रेणी में पुलिस को जानकारी देने वाले लोग होंगे, जबकि तकनीकि समूह में इस पर कार्रवाई करने वाले। दोनों ही एक दूसरे के संपर्क में होंगे, जिससे किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी को जल्द से जल्द निरस्त और हटाया जा जा सके। इसके अलावा पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

ऐसा होगा मैनुअल समूह

इस समूह में पुलिस मित्र, डिजिटल वॉलिंटियर, सिविल डिफेंस, पीस कमेटी के सदस्य आदि शामिल हैं। इनका कार्य सोशल साइट्स पर की गई टिप्पणी और पोस्ट पर नजर रखना है। पुलिस अधिकारी इनसे संवाद कर भी कर रहे हैं।

तकनीकि समूह में यह शामिल

साइबर सेल, थानों की साइबर यूनिट, साइबर सपोर्ट टीम, साइबर इंवेस्टिगेशन टीम और सोशल साइट्स मॉनीटरिंग टीम, मीडिया सेल, सोशल मीडिया सेल के सदस्य काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया टीम के सदस्य 24 घंटे गतिविधियों पर नजर रखे हैं। लोगों से मिलने वाले इनपुट पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।

जारी किए गए दिशा निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर ने शुक्रवार को सभी जिलों के मीडिया सेल प्रभारी, नोडल अधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। उन्होंने सोशल मीडिया को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। छोटी बड़ी हर सूचना को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

 इस तरह से रखी जा रही नजर

  • डिजिटल वॉलिंटियर्स सक्रिय
  • ग्रुप पर पुलिस की नजर
  • पुलिस मित्र हर गांव में सक्रिय
  • पुलिस टीमें सोशल साइट्स पर रखे नजर
  • खुराफातियों के फेसबुक अकाउंट बंद

 सोशल साइट्स को लेकर विशेष सक्रियता बरती जा रही है। पुलिस मित्र, डिजिटल वॉलिंटियर इसमें पुलिस के सहयोगी हैं। साइबर सेल और सोशल मीडिया सेल की दो टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं। पूर्व में आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके लोग रडार पर हैं। -रमेश कुमार भारतीय, एसपी क्राइम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.