Move to Jagran APP

पीएम मोदी की घोषणा के बाद जानिए बरेली में कितने बच्चे कोरोना संक्रमण से हो जाएंगे सुरक्षित

PM Modi announcement on Vaccination वैश्विक पटल के बाद देश में बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को तीन जनवरी 2020 से वैक्सीन लगवाने का घोषणा कर दी।

By Samanvay PandeyEdited By: Published: Sun, 26 Dec 2021 06:55 AM (IST)Updated: Sun, 26 Dec 2021 06:55 AM (IST)
पीएम मोदी की घोषणा के बाद जानिए बरेली में कितने बच्चे कोरोना संक्रमण से हो जाएंगे सुरक्षित
15 से 18 साल के किशोरों को तीन जनवरी से लगाई जाएगी वैक्सीन

बरेली, जेएनएन। PM Modi announcement on Vaccination : वैश्विक पटल के बाद देश में बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को तीन जनवरी 2020 से वैक्सीन लगवाने का घोषणा कर दी। सांता क्लाज बनने के अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को क्रिसमस के गिफ्ट के रूप में वैक्सीनेशन का तोहफा दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीनेशन शुरू होने से जिले के करीब 2.80 हजार किशोरों को सुरक्षा कवच मिल जाएगा। हालांकि, अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से तरह के आंकड़ों की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एक अनुमान के अनुसार इस आयु वर्ग के इतने ही किशोर होने की उम्मीद है।

loksabha election banner

प्रैक्टिस बच्चों के टीकाकरण की सर्वोच्च सलाहकार समिति इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स की एडवाइजरी कमेटी आन वैक्सीनेशन एंड इम्युनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर पीयूष गुप्ता ने 16 सदस्यों की कमेटी की रिपोर्ट केंद्र सरकार के नीति आयोग एवं स्वास्थ्य मंत्रालय को शनिवार को भेजी थी। इसमें उन्होंने तीन चरणों में वैक्सीनेशन कराने की मांग की थी। इसमें पहले चरण में दो से 18 वर्ष तक के उन बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगाया जाए, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हों। दूसरे चरण में उन बच्चों को लगाया जाए, जिनके परिवार का कोई सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हो।

तीसरे चरण में सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाए। बच्चों के वैक्सीनेशन में बाल रोग विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन सरकार ने कुछ फेरबदल करते हुए अब पहले चरण में 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों को रखा है। इस बारे में साइंस आफ वैक्सीनोलाजी के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक डा. अतुल कुमार अग्रवाल के मुताबिक देश में 15 से 18 आयु वर्ग के करीब आठ लाख किशोर हैं, जबकि कोवैक्सीन की सिंगल डोज ही नौ करोड़ तैयार की जा चुकी हैं। ऐसे में वैक्सीन की कमी नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन ग्रुप से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का कार्य जल्द किया जाएगा। ओमिक्रोन के संकट के बीच बच्चों को वैक्सीन के जरिये सुरक्षित करने की बड़ी जरूरत थी। सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। बरेली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने के संबंधी में अभी तक कोई गाइडलाइन प्राप्त नहीं हुई है। गाइडलाइन और लक्ष्य मिलने पर उसी के अनुसार जिले में वैक्सीनेशन कार्य कराया जाएगा।

वयस्कों के वैक्सीनेशन में ग्रीन जोन में है बरेली : जिले में टीकाकरण कराने के मामले में पहली डोज का 90 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो जाने के चलते बरेली ग्रीन जोन में आ गया है। कोविन एप पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार जिले को 31,92,201 लोगों को कोरोना डोज लगवाने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें से शुक्रवार तक 28,83,988 लोगों के कोरोना की पहली डोज लग गई थी। वहीं, 15,54,082 लोग टीके की दूसरी डोज लगवा चुके हैं। वहीं, शनिवार को शहर क्षेत्र में छह हजार और ग्रामीण इलाकों में 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.