Move to Jagran APP

Education: अब सैनिक स्कूलों में एक प्रवेश परीक्षा से दाखिले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया शेड्यूल

अब देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 व 9 में दाखिले के लिए सिर्फ एक ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम होगा। इसकी जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी गई है। परीक्षा 10 जनवरी को होगी।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 08 Nov 2020 10:48 AM (IST)Updated: Sun, 08 Nov 2020 10:48 AM (IST)
Education: अब सैनिक स्कूलों में एक प्रवेश परीक्षा से दाखिले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया शेड्यूल
Education: अब सैनिक स्कूलों में एक प्रवेश परीक्षा से दाखिले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया शेड्यूल

बरेली :  Entrance examination of Sainik Schools : अब देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 व 9 में दाखिले के लिए सिर्फ एक ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम होगा। इसकी जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी गई है। परीक्षा 10 जनवरी को होगी। इसके लिए एनटीए ने विस्तृत शेड्यूल जारी किया है। अभी तक सभी सैनिक स्कूल अपनी-अपनी परीक्षा कराते हुए मेरिट बनाकर दाखिला लेते थे। इस बार बदलाव कर दिया गया है। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा की जो मेरिट बनेगी, उसी आधार पर सैनिक स्कूलों में काउंसिलिंग कर प्रवेश लिया जाएगा।

loksabha election banner

परीक्षा में इन विषयों से होंगे सवाल

कक्षा छह में 300 नवंबर का पेपर होगा। गणित के लिए 150, इंटेलीजेंस, लैंग्वेज, जीके के लिए 50-50 अंक तय होंगे। इसी तरह कक्षा 9 में प्रवेश परीक्षा में कुल 400 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित 200, इंटेलीजेंस, इंग्लिश, जीके और सोशल साइंस के 50-50 अंक होंगे।

ये होंगे नए बदलाव

-परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी।

-कक्षा 6 और 9 में दाखिले होंगे

-19 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे

-फार्म भरते समय उस शहर का नाम देना होगा जहां केंद्र चाहते हैं।

-10 जनवरी को होगी परीक्षा

-मेरिट निकाल कर होंगे दाखिले

-कक्षा छह के लिए : 31 मार्च 2021 को 10 से 12 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए।

कक्षा 9 के लिए : 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच आयु होनी चाहिए। योगयता कक्षा आठ पास।

परीक्षा शुल्क : एससी-एसटी के लिए 400 रुपये, अन्य के लिए 550 रुपये

परीक्ष का समय : कक्षा छह के लिए सुबह 10 से 12.30 बजे

कक्षा सात के लिए : सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.