Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019: दूल्हा बनकर नामांकन कराने वाले प्रत्याशी किशन लाल पर मुकदमा

किशन लाल को इस बार अनोखे अंदाज में नामांकन कराना भारी पड़ गया। उडऩ दस्ता के मजिस्ट्रेट ने उन पर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 11:42 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2019 10:37 AM (IST)
Loksabha Election 2019: दूल्हा बनकर नामांकन कराने वाले प्रत्याशी किशन लाल पर मुकदमा

जेएनएन, शाहजहांपुर : राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पर्चा खरीद चुके किशन लाल को इस बार अनोखे अंदाज में नामांकन कराना भारी पड़ गया। उडऩ दस्ता के मजिस्ट्रेट ने बिना अनुमति के 100 से सवा सौ लोगों के साथ जुलूस निकालने तथा कपटपूर्ण आशय से दूल्हे की पोशाक पहनकर नामांकन कराने के आरोप में चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

loksabha election banner

एसडीएम सदर वेद सिंह चौहान के निर्देश पर उडऩ दस्ता के मजिस्ट्रेट व डिप्टी रेंजर तोताराम ने संयुक्त विकास पार्टी प्रत्याशी किशन लाल वैद्य के नामांकन जुलूस की वीडियोग्राफी कराई थी। उन्होंने कोतवाली में दी तहरीर में इसका जिक्र किया है। बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। किशन लाल दूल्हे की पोशाक में घोड़ी पर बैठकर सौ से सवा सौ लोगों के साथ नामांकन को जा रहे थे। जब अनुमति मांगी गई तो वह दिखा नहीं सके। मजिस्ट्रेट ने किशन लाल के कृत्य को धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए धारा 188 आपीसी तथा दूल्हे की पोशाक पहनने के साथ खुद को राजनीति का दामाद बताने पर धारा 171 एफ के तहत कार्रवाई की अपेक्षा की। तहरीर के आधार पर किशनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।

अब तक 17 चुनाव लड़ चुके किशन

शहर के मुहल्ला हुंडालखेल निवासी किशन लाल वार्ड सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, विधानसभा, लोकसभा समेत 17 चुनाव लड़ चुके हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए किशन ने पर्चा खरीदा था, लेकिन प्रस्तावक नहीं मिल सके। इस बार किशन लाल शाहजहांपुर लोकसभा सुरक्षित सीट से 18वां चुनाव लड़ रहे है।

अर्थी से पहुंचकर कराया था नामांकन

गत विधानसभा चुनाव में किशन अर्थी से नामांकन को निर्वाचन अधिकारी यहां पहुंचे थे। इससे पूर्व स्कूटर, बैलगाड़ी पर बैठकर नामांकन से किशन सुर्खियां बटोर चुके हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.