Move to Jagran APP

ओलावृष्टि से 1613 हेक्टेयर फसल बरबाद

खेतों में कटाई के लिए खड़ी लाही को ओलावृष्टि की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Mar 2019 11:55 AM (IST)Updated: Sun, 03 Mar 2019 11:55 AM (IST)
ओलावृष्टि से 1613 हेक्टेयर फसल बरबाद
ओलावृष्टि से 1613 हेक्टेयर फसल बरबाद

जेएनएन, बरेली : खेतों में कटाई के लिए खड़ी लाही को ओलावृष्टि की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो सिर्फ सदर तहसील में 1613 हेक्टेयर की फसल ओलावृष्टि की वजह से बरबाद हुई है। गेंहू की फसल को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन इसका प्रतिशत लाही की अपेक्षा कम है। लाही की फसल को इसलिए ज्यादा नुकसान पहुंचा है क्योकि लाही की ज्यादातर फसल पककर खड़ी थी। जो नही पकी थी वो फूल पर थी। प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि तहसील सदर बरेली में 21 राजस्व ग्रामों के लगभग 2865 खातेदारों की 1613 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है। वही राजस्व निरीक्षक की स्थलीय जांच में क्षतिग्रस्त फसल की क्षति 33 प्रतिशत अधिक पाई गई है। प्रशासन ने संबधित लेखपालों को ओलावृष्टि से प्रभावित खातेदारों का अशं, खाता संख्या, आधार कार्ड, जैसे अभिलेख को एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं। फसल के नुकसान की रिपोर्ट तहसीलदार सदर ने एडीएम एफआर को भेजी है, ताकि मुआवजे की कार्रवाई की जा सके। ग्राम किसानों की संख्या क्षेत्रफल(हेक्टेयर) फसल

loksabha election banner

परसौना 250 225 लाही, गेहूं

परातासपुर 280 275 लाही गेहूं

भिंडौलिया 70 75 लाही गेहूं

सुंदरपुर 120 48.123 लाही गेहूं

धारुपुर ठाकुरान 131 30.667 लाही गेहूं

सैदपुर लश्करीगंज 235 98.123 लाही गेहूं

मानपुर चिकटिया 560 257 लाही गेहूं

नवीनगर 411 212 लाही गेहूं

झिंगरी 90 254 लाही गेहूं

मानपुर अहियापुर 300 210 लाही गेहूं

करौंदा 100 60 लाही गेहूं

फरीदापुर ब.साहब 60 35 लाही गेहूं

पैगापुर 70 40 लाही गेहूं

उमरसिया 65 10 लाही गेहूं

इचौरिया 28 2 लाही

चनेहटा 20 5 लाही

परगंवा 40 5 लाही

लखौरा 35 5 लाही

दवारी 25 5 लाही

पदारथपुर 30 16.900 लाही

गोपालपुर 45 20 लाही लहटा

नगरिया अनूप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.