Move to Jagran APP

मंडल के 14 विद्यालय डिबार, नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के कुल 342 स्कूलों को डिबार किया गया है। इसमे बरेली मंडल के कुल 14 स्कूल शामिल हैं। जिसमे बरेली के तीन बदायूं के तीन शाहजहांपुर के तीन और पीलीभीत के पांच स्कूल शामिल हैं।

By Sant ShuklaEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 03:32 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 03:32 PM (IST)
मंडल के 14 विद्यालय डिबार, नहीं बन सकेंगे परीक्षा केंद्र
बरेली समेत मंडल के सभी जिलों के कुल 14 विद्यालयों को डिबार घोषित कर दिया गया है।

 बरेली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सख्ती शुरू कर दी गई है। परीक्षा केंद्र बनाए जाने से पहले बरेली समेत मंडल के सभी जिलों के कुल 14 विद्यालयों को डिबार घोषित कर दिया गया है।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के कुल 342 स्कूलों को डिबार किया गया है। इसमे बरेली मंडल के कुल 14 स्कूल शामिल हैं। जिसमे बरेली के तीन, बदायूं के तीन, शाहजहांपुर के तीन और पीलीभीत के पांच स्कूल शामिल हैं। अब नई केंद्र निर्धारण नीति के अनुसार बोर्ड की पहली सूची जल्द जारी कर दी जाएगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए विद्यालयों को केंद्र बनाना है। इसके लिए केंद्र निर्धारण किये जाने थे। इसके लिए नवंबर और दिसंबर में सूची बननी थी, जो नहीं बन सकी। अब डिबार केंद्र तय हो जाने के बाद परीक्षा केंद्र बनाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह स्कूल नहीं बन सकेंगे केंद्र

डिबार किये गए केंद्रों में देवचरा का सर्वोदय इंटर कॉलेज खेड़ा, जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज हिमकर नवाबगंज, किसान इंटर कॉलेज फरीदपुर बरेली, जीवी गर्ल्स इंटर कॉलेज ककराला बदायूं, रामश्री देवी मेमोरियल भानुप्रताप सिंह चौहान इंटर कॉलेज परसिया बदायूं, सालिकराम आदर्श इंटर कॉलेज अब्दुल्लागंज बदायूं, नौरंग सिंह इंटर कालेज पहरुआ खुर्द मिर्जापुर शाहजहांपुर, रामपाल सिंह स्मारक इंटर कालेज नई बस्ती भौती मिर्जापुर शाहजहांपुर, केके इंटर कॉलेज पचदेवरा निगोही शाहजहांपुर, सेवाराम नत्थूलाल इंटर कालेज जोगराजपुर पीलीभीत, डॉ राम मनोहर लोहिया कन्या इंटर कॉलेज ललौरीखेड़ा पीलीभीत, आरपीएमपी इंटर कॉलेज बमरौली पीलीभीत, जनकल्याण केजीसी इंटर कॉलेज अमखेड़ा पीलीभीत, एसडीबीआर इंटर कॉलेज कल्याणपुर पीलीभीत शामिल हैं।

परीक्षाएं अप्रैल में होने के आसार

पंचायत चुनाव की तारीख तय न होने के चलते अब तक यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख भी तय नहीं हो सकी हैं। लेकिन यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीखाएं अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह से शुरू होने के आसार जताए जा रहे हैं। बताते हैं कि केंद्र निर्धारण देरी से होने के चलते मार्च में परीक्षा होना मुश्किल है।

अब एक कक्ष में बैठ सकेंगे 23 बच्चे

केंद्र निर्धारण नीति में बदलाव कर दिया गया है। अब परीक्षा केंद्रों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके चलते अब एक कक्ष में 15 के स्थान पर 23 परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा। अब प्रत्येक परीक्षार्थी को 25 वर्गफीट का स्थान मिलेगा। चारों दीवारों से छह फीट दूरी की आवश्यकता समाप्त होने के बाद अब एक कमरे में 23 बच्चे बैठ सकेंगे।

क्या कहना है अधिकारियों का

डीआइओएस अमरकांत सिंह का कहना है कि जिले के तीन विद्यालय ही डिबार सूची में रखे गए हैं। इन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा। यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जारी सूची में कोई नया केंद्र नहीं बढ़ाया गया है। जो केंद्र शामिल हैं उन्हें पूर्व में ही डिबार किया गया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.