Move to Jagran APP

जंक्शन पर 11 और त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव

बरेली जेएनएन दीपावली व छठ पूजा पर ट्रेनों में बढ़ रही प्रतिक्षा सूची के मद्देनजर रेल बोर्ड कुछ

By JagranEdited By: Published: Sun, 08 Nov 2020 02:51 AM (IST)Updated: Sun, 08 Nov 2020 02:51 AM (IST)
जंक्शन पर 11 और त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव

बरेली, जेएनएन : दीपावली व छठ पूजा पर ट्रेनों में बढ़ रही प्रतिक्षा सूची के मद्देनजर रेल बोर्ड कुछ और त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। जंक्शन पर भी 13 अन्य त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव रहेगा।

loksabha election banner

नौ नवंबर को एकल ट्रिप के लिए बरेली-बेतिहा (04302) रातआठ बजकर 30 मिनट पर चलेगी। इसके साथ ही 10 नवंबर को हरिद्वार-सहरसा (04304) रात आठ बजकर 15 मिनट पर चलेगी। 04450 आनंद विहार-सीतामढ़ी 10 नवंबर को एकल ट्रिप के लिए रात 11.45 बजे रवाना होगी। 04306 बरेली - मधुबनी 10 नवंबर को एकल ट्रिप के लिए रात 8.15 बजे चलेगी। 04428 आनंद विहार-जोगबनी 11 से 21 नवंबर तक आठ फेरे लगाएगी। जबकि 04427 जोगबनी- आनंदविहार 12 से 22 नवंबर तक आठ फेरे लगाएगी। इसी तरह 04004 नई दिल्ली-पटना, 04003 पटना- नई दिल्ली, 04436 आनंद विहार-सहरसा, 04435 सहरसा-आनंद विहार, 04434 आनंद विहार-जयनगर, 04433 जयनगर-आनंद विहार चार-चार फेरे लगाएगी। टनकपुर-नकटियागंज स्पेशल में नहीं चढ़ी एक भी सवारी

शुक्रवार को 05374 टनकपुर-नरकटियागंज एकल ट्रिप के लिए चलाई गई। दोपहर 1.25 बजे बरेली सिटी और 1.50 बजे बरेली जंक्शन पहुंची ट्रेन में एक भी सवारी नहीं चढ़ी।

मुश्किल होगा ठंड में रोडवेज बसों का सफर

त्योहार के मौसम में सवारियां तो बढ़ गई हैं। लेकिन रोडवेज बसों की खराब हालत सफर का मजा ठंडा कर सकती है। गुरुवार को पुराना रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी 20 बसों में से तीन में शीशे टूटे मिले। वहीं, छह की खिड़की में बीडिंग रबर नहीं थी। बीडिंग न होने से खिड़की का शीशा बंद होने के बावजूद कुछ गैप रह जाता है। ऐसे में तेज रफ्तार बसों में रात के सफर के दौरान ठंडी परेशान कर सकती है। ये हाल तब हैं जब रोडवेज महकमे के अधिकारियों का दावा है कि बसों को निरीक्षण के बाद ही सड़कों पर उतारा जाता है। क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी बताते हैं कि सर्दी को देखते हुए पहले ही सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र लिख बसें दुरुस्त कराने को कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.