Move to Jagran APP

आरक्षण नहीं तो जनवरी से पहले से ट्रेन का सफर मुश्किल

- मुबंई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई जाने वाली ट्रेनों के नहीं मिल पा रहे आरक्षण संवादसूत्र, बाराबंकी: अगर इस सर्दी आपने ट्रेन से जाने का मन बनाया है तो इरादा बदल दीजिए। क्योंकि मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षण दिसंबर माह के फुल हो चुके हैं। इन ट्रेनों के आरक्षण हुए फुल : जिले से होकर गुजरात जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस का आरक्षण 30 दिसंबर तक फुल है। यही हाल चेन्नई जाने वाली ट्रेन का है। 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस का आरक्षण भी 30 दिसंबर तक रेलयात्रियों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दिल्ली जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस का भी आरक्षण फुल है। 23 दिसंबर तक इस ट्रेन का आरक्षण उपलब्ध नहीं है। 12553 वैशाली एक्सप्रेस का भी आरक्षण 21 दिसंबर तक फुल बताया गया है। मुबंई जाने वाली 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस का आरक्षण 29 दिसंबर तक उपलब्ध नहीं है। यही हाल मुंबई जाने वाली 1903

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Dec 2018 11:49 PM (IST)Updated: Thu, 06 Dec 2018 11:49 PM (IST)
आरक्षण नहीं तो जनवरी से पहले से ट्रेन का सफर मुश्किल
आरक्षण नहीं तो जनवरी से पहले से ट्रेन का सफर मुश्किल

बाराबंकी: अगर इस सर्दी आपने ट्रेन से जाने का मन बनाया है तो इरादा बदल दीजिए। क्योंकि मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षण दिसंबर माह के फुल हो चुके हैं।

loksabha election banner

इन ट्रेनों के आरक्षण हुए फुल : जिले से होकर गुजरात जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस का आरक्षण 30 दिसंबर तक फुल है। यही हाल चेन्नई जाने वाली ट्रेन का है। 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस का आरक्षण भी 30 दिसंबर तक रेलयात्रियों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दिल्ली जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस का भी आरक्षण फुल है। 23 दिसंबर तक इस ट्रेन का आरक्षण उपलब्ध नहीं है। 12553 वैशाली एक्सप्रेस का भी आरक्षण 21 दिसंबर तक फुल बताया गया है। मुबंई जाने वाली 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस का आरक्षण 29 दिसंबर तक उपलब्ध नहीं है। यही हाल मुंबई जाने वाली 19038 व 19040 अवध एक्सप्रेस का भी आरक्षण 25 दिसंबर तक रेलयात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।

अलग स्टेशनों से ढूंढ़ रहे आरक्षण : रसौली निवासी सुशील गुप्ता कहते हैं कि उन्हें जरूरी कार्य से दिल्ली जाना था, लेकिन आरक्षण फुल है। सत्यप्रेमीनगर के कपिल जायसवाल कहते हैं कि वे सर्दियों में मुबंई जाने के लिए प्लान कर रहे थे, पर आरक्षण फुल होने के कारण प्लान नहीं बनाया। लक्ष्मणपुरी निवासी मनोज जायसवाल कहते हैं कि कुशीनगर में आरक्षण नहीं हो पाने से वे अब जनवरी माह में मुबंई जाएंगे। लाजपतनगर निवासी सरदार चरनजीत ¨सह कहते है कि बिजनेस के कार्य से दिल्ली जाना दो दिनों में चाहते थे, लेकिन आरक्षण नहीं हो सका। लखनऊ से किसी ट्रेन से आरक्षण कराएंगे।

क्या कहते हैं अधीक्षक : स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला का कहना है कि जिन यात्रियों ने पहले ट्रेनों के आरक्षण करा लिए थे, उनको सर्दियों में ट्रेन से सफर करना आसान होगा। अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षण वर्तमान के नहीं मिल पा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.