Move to Jagran APP

दौड़ में सुमित और रागिनी ने मारी बाजी

राजकीय इंटर कालेज बरैया के खेल मैदान में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक एवं बालिकाओं के मध्य दौड़ लंबी कूद खो-खो कबड्डी एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 Dec 2021 11:14 PM (IST)Updated: Tue, 07 Dec 2021 11:14 PM (IST)
दौड़ में सुमित और रागिनी ने मारी बाजी
दौड़ में सुमित और रागिनी ने मारी बाजी

बाराबंकी : राजकीय इंटर कालेज बरैया के खेल मैदान में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक एवं बालिकाओं के मध्य दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ उदयमणि पटेल व जीआइसी के प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का समापन पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष सिंह ने किया।

loksabha election banner

सर्वप्रथम प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग की पचास एवं सौ मीटर दौड़ में सुमित कुमार प्रथम एवं विशाल द्वितीय रहे। बालिका वर्ग की पचास मीटर दौड़ में सौम्या सिंह प्रथम, सौ मीटर में रागिनी, लंबीकूद बालक वर्ग में सुमित कुमार और बालिका वर्ग में सौम्या सिंह प्रथम रहीं। कबड्डी बालक वर्ग में दुर्गापुर नौबस्ता न्याय पंचायत अव्वल रही है, जबकि सूरतगंज न्याय पंचायत उपविजेता का खिताब हासिल किया। खो-खो बालिका वर्ग में सेमराय न्याय पंचायत प्रथम व बसारी द्वितीय रहीं। वहीं, छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, शिक्षा बहुत जरूरी, देशभक्ति एवं भारत मां की विभिन्न रंगोली बनाई। जिला समन्वयक आवासीय उज्ज्वल लाल, डा.पीयूष श्रीवास्तव, अरविद प्रताप सिंह, अजीत सिंह, रणधीर सिंह, संजय सिंह, अमित मिश्रा, अखिलेश पांडेय, सरोज श्रीवास्तव, जयराज मौजूद रहे।

सम्मानित किया: बंकी ब्लाक के न्याय पंचायत बरौली जाटा में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बंकी की खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में रामप्रकाश यादव, अखिलेश बाजपेई, मो. इदरीश, अतुल दिवाकर, निशा सिंह, शिवांगी सिंह, कुलदीप कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

जूनियर क्रिकेट लीग में सफदरगंज इलेवन व सुपरकिग्स की जीत

बाराबंकी: फतेहचंद जगदीश राय इंटर कालेज मैदान पर मंगलवार को सफदरगंज जूनियर क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया। जिसमें सफदरगंज इलेवन व सुपरकिग्स टीम ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा नेता ज्ञान सिंह यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच सफदरगंज इलेवन व सफदरगंज नाइट राइडर्स के मध्य हुआ। जिसमें राइडर्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सफदरगंज इलेवन ने छह ओवर में 59 रन बनाए। ताबिश ने 11 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सफदरगंज नाइट राइडर्स की टीम महज 27 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में सफदरगंज कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सफदरगंज सुपरकिग्स ने पांच ओवर में विजई लक्ष्य हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह यादव ने विजई टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन करने चाहिए बच्चों को ऐसे खेलों के लिए प्रोत्साहित करने का वक्त है। खेल से शरीर में फुर्ती आती है और शरीर अच्छा भी रहता है। इस अवसर पर पंकज शर्मा, रमापति यादव, मनीष यादव, प्रधान प्रतिनिधि गोडारी विश्वास, शिवकुमार यादव, पूर्व प्रधान परसा उमेश यादव, ग्राम प्रधान अजय कुमार वर्मा, सरंक्षक अमरेन्द्र कुमार वर्मा, तुषार श्रीवास्तव, तारिक, मो. जीशान, ताबिश किदवई आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.