Move to Jagran APP

यूपी के 150 से अधिक गांवों में पावर कट, रात भर रहा अंधेरा; पानी न पहुंचने से फसल को हुआ नुकसान

रामसनेहीघाट उपकेंद्र की केबल रात में खराब हो गई थी। नारायणपुर निवासी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिजली न आने से एक ओर जहां गर्मी से हालत खराब है। वहीं पानी न पहुंचने से फसल सूख रही है। अवर अभियंता अमन सिंह ने बताया कि केबल बदल दी गई है। लाइट शाम को चार बजे चालू हो गई है ।

By Vikas Shukla Edited By: Aysha Sheikh Published: Fri, 19 Apr 2024 02:17 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2024 02:17 PM (IST)
150 से अधिक गांवों में पावर कट, रात भर रहा अंधेरा; पानी न पहुंचने से फसल को हुआ नुकसान

संवाद सूत्र, बाराबंकी। केबल खराब होने से अलदासपुर फीडर अंतर्गत आने वाले लगभग 150 से अधिक गांव रातभर अंधेरे में रहे। उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रामसनेहीघाट उपकेंद्र की केबल रात में खराब हो गई थी।

loksabha election banner

फीडर के अंतर्गत आने वाले तिवारीपुर, अलादाद पुर चौरी, मोहम्दपुर, जयचंदपुर, सवाई, महुलारा सहित लगभग 150 गांवों की बिजली बाधित हो गई। इसके साथ नगर पंचायत राम सनेहीघाट में भी लगभग 10 घंटे से अधिक बिजली की कटौती की गई।

नारायणपुर निवासी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिजली न आने से एक ओर जहां गर्मी से हालत खराब है। वहीं पानी न पहुंचने से फसल सूख रही है। अवर अभियंता अमन सिंह ने बताया कि केबल बदल दी गई है। लाइट शाम को चार बजे चालू हो गई है।

लगी रही आवाजाही

शहर में भी बिजली की आवाजाही लगी रही। तेज हवा के चलते तारों के टूटने से पल्हरी, दीनदयालनगर, जसवंतनगर, श्रीराम कालोनी, लखपेड़ाबाग, आवास विकास, लक्ष्मणपुरी कालोनी, कृष्णानगर, कटरा, शिवाजीपुरम में ट्रिपिंग की समस्या रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.