Move to Jagran APP

हर गांव में पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होंगे तालाब

दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में सीडीओ एकता सिंह ने दी जानकारी

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Aug 2021 12:30 AM (IST)Updated: Thu, 26 Aug 2021 12:30 AM (IST)
हर गांव में पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित होंगे तालाब

बाराबंकी : हर पंचायत के एक तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके चारों ओर औषधीय और छायादार पौधे रोपने के साथ ही बेंच बनवाकर इसे आकर्षक बनाया जाएगा। दैनिक जागरण के प्रश्न पहर में पहुंचीं मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने विकास विभाग की इस पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे एक साथ जहां जल और पर्यावरण संरक्षण किया जा सकेगा वहीं पंचायतें भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी। सीडीओ ने प्रश्न पहर में आई शिकायतों को गंभीरता से सुनने के साथ ही उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। पेचीदा मामलों के शिकायतकर्ताओं को अभिलेखों के साथ विकास भवन स्थित कार्यालय में आने को कहा। प्रश्न पहर में आवास, बेसहारा पशु, विकास कार्यों में अनियमितता, जलभराव और जर्जर रास्तों से संबंधित समस्याएं आईं।

loksabha election banner

---

प्रश्न : आवास सूची से नाम काट दिया गया है।

शिवशंकर प्रसाद, फतेहगंज हैदरगढ़/ दीपक कुमार खजुरिया, सिरौलीगौसपुर/ अजय पांडेय, भिटरिया।

उत्तर : किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम आवास सूची से नाम नहीं कटेगा। आप संबंधित बीडीओ से मिलिए। सुनवाई न होने पर अभिलेखों के साथ विकास भवन स्थित कार्यालय आइए। पात्र होने पर आवास जरूर मिलेगा।

------------

प्रश्न : आवेदन करने के बावजूद किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

रनवीर सिंह, सूरजपुर, बनीकोडर।

उत्तर : एक शिकायत पत्र लेकर विकास भवन आ जाइए। समस्या का निदान कराया जाएगा।

------------

प्रश्न : बेसहारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बद्री प्रसाद, बारा, हैदरगढ़।

उत्तर : बेसहारा पशुओं की समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जाएगी। वहां के बीडीओ को निर्देशित किया जाएगा।

-------

प्रश्न : देवा रोड पर आनंद भवन स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की जरूरत है।

अस्मिता पांडेय, दुर्गापुरी, नगर पालिका नवाबगंज।

उत्तर : एक प्रार्थना पत्र भिजवा दीजिए, नगर पालिका के ईओ से बात कर समस्या का निदान कराया जाएगा।

-------------

प्रश्न : कस्बा इचौली में पीएम आवास के नाम पर पैसा लिया जा रहा है।

पंकज सिंह, टिकैतनगर, पूरेडलई।

उत्तर : एक प्रार्थना पत्र मुझे दे दीजिए, इसकी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-------

प्रश्न : पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन किया था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 3148221111 है।

शिवकुमार शुक्ला, नगर।

उत्तर : आवेदन की जांच करवाकर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

------

प्रश्न : दरियाबाद नगर पंचायत में नाले का निर्माण अधूरा पड़ा है।

असीर अहमद, दरियाबाद। उत्तर : ईओ से जानकारी करवाकर निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।

------

प्रश्न : बेटे की मार्कशीट में गलती को स्कूल से सही नहीं कराया जा रहा है।

राजनरायण, भैरमपुर।

उत्तर : विकास भवन आकर प्रार्थना पत्र दे दें, ताकि इसे संबंधित प्रधानाचार्य को भेजकर ठीक कराया जा सके।

------

प्रश्न : थानाडीह गांव में जहां पंचायत भवन बना है, वहां जलभराव रहता है। इसे दूसरे स्थान पर बनवाया जाए।

पुष्पेंद्र शुक्ला, सिरौलीगौसपुर।

उत्तर : इसकी जांच कराई जाएगी। यथोचित निर्णय लिया जाएगा।

----------

प्रश्न : नगर पालिका परिषद नवाबगंज के गल्ला मंडी, खोआ मंडी में अधिक गंदगी रहती है। बरौलिया स्थित देववृक्ष पारिजात को जाने वाले मार्ग पर गंदगी रहती है।

रमेश चंद्र, गल्ला मंडी/परवेज अहमद, बरौलिया।

उत्तर : नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर ईओ से बात की जाएगी। पारिजात जाने वाले मार्ग को गंदगीमुक्त कराया जाएगा।

------------

प्रश्न : दुर्गा मंदिर से उमेश सिंह के दरवाजे तक रास्ता जर्जर है।

बृजेश सिंह, मोतीपुर, हैदरगढ़।

उत्तर : बीडीओ से बात कर समस्या का मरम्मत कराई जाएगी।

---------

प्रश्न : भिठूरी गांव में लगभग साढ़े तीन लाख रुपये निकाले गए हैं, यह कहां खर्च किए गए हैं।

विवेक तिवारी, भिटरिया।

उत्तर : इसका विवरण आपको जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा।

--------

प्रश्न : वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं। मदन मोहन, दशहराबाग। उत्तर : विकास भवन में आकर मुझे प्रार्थना पत्र दे दीजिए। समस्या जल्द ही निस्तारित की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.