Move to Jagran APP

सरयू नदी का जलस्तर और बढ़ा

बाराबंकी सरयू नदी का जलस्तर शनिवार को और बढ़ गया। खतरे के निशान 106.070 के सापेक्ष 1

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Jul 2020 12:34 AM (IST)Updated: Sun, 12 Jul 2020 06:08 AM (IST)
सरयू नदी का जलस्तर और बढ़ा
सरयू नदी का जलस्तर और बढ़ा

बाराबंकी : सरयू नदी का जलस्तर शनिवार को और बढ़ गया। खतरे के निशान 106.070 के सापेक्ष 106.486 मीटर तक जा पहुंचा है। तटवर्ती गांवों में पानी तेजी से पहुंच रहा है। इससे खेतों में फसलें तो डूब ही गईं हैं, आवागमन के रास्ते भी बंद हो गए हैं। बारिश ने बाढ़ क्षेत्र के निवासियों की समस्या और बढ़ा दी। वहीं कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने की संभावनाएं भी बनी हुई हैं। चारों तरफ पानी के बीच तटबंधों पर निवास करने वाले बाढ़ पीड़ितों को बारिश, बाढ़ व कोरोना तीन तरह के संकट का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को दिन में व रात को बारिश हुई थी वहीं शनिवार को सुबह व दोपहर में हल्की धूप निकली। बादल छाए रहे। बदली के कारण उमस बरकरार है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

loksabha election banner

सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में तेलवारी गांव में तेजी से पानी पहुंच रहा है। गांव के मुख्य रास्ता पानी के बहाव से कट गया। गोंडा जिले के बार्डर वाले परसावल, बेहटा, मांझा रायपुर आदि गांवों के लोग एल्गिनब्रिज-चरसड़ी तटबंध, सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र में हेतमपुर तटबंध पर कचनापुर, हेतमापुर सुंदरनगर, बेलहरी, बलईपुर व ललपुरवा सहित आसपास के गांवों के लोग आ गए हैं। तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद ने बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया। तटबंध पर लोगों को पहुंचने के लिए कहा। ग्रामीणों ने सुंदरनगर गांव के ऊपर से गुजरी 11 हजार क्षमता वाली बिजली लाइन में आपूर्ति बंद करने की मांग भी की। ग्रामीणों ने फसल नुकसान का मुआवजा भी दिलाने को कहा। इसी तरह अलीनगर-रानीमऊ तटब्ध पर सिरौलीगौसपुर व रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के तटवर्ती गांवों के लोग डेरा जमा रहे हैं।

रामनगर तहसील क्षेत्र में तपेसिपाह, जैन पुरवा, कोरिन पुरवा, मल्हन पुरवा, बुधई पुरवा, दुर्गापुर ,लहाडरा, मड़ना, एमा, हरीनारायणपुर, लौहटी पसई मीतपुर में पानी भरने लगा हे। सिसौडा गांव निवासी कलावती सहित कई घरों में पानी भर गया। ऐसे में कलावती सहित अन्य ग्रामीण तपेसिपाह से मरकामऊ-बदोसराय मार्ग पर अपना ठिकाना बना रहे हैं।

पक्के मकान तोड़ रहे लोग : कोरिन पुरवा गांव को पूरी तरह अपनी गोद में समाने के लिए सरयू नदी बढ़ रही है। ऐसे में मंशा, दाता व राकेश ने अपने पक्के मकानों को तोड़ उसका मलबा सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं।

रामनगर तहसीलदार रामदेव निषाद ने बताया कि कोरिन पुरवा व जैन पुरवा मजरे तपेसिपाह में 70 परिवारों को तिरपाल व पिपिया वितरित की गई है। नायब तहसीलदार आकाश संत क्षेत्रीय लेखपाल नूर मोहम्मद व ग्राम प्रधान महेंद्र यादव भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.