Move to Jagran APP

पांच प्रधान पर 69. 50 और एक डीडीसी पद पर हुआ 44.79 फीसद मतदान

पांच प्रधान पर 69. 50 और एक डीडीसी पद पर हुआ 44.79 फीसद मतदान

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Jul 2019 12:29 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jul 2019 12:29 AM (IST)
पांच प्रधान पर 69. 50 और एक डीडीसी पद पर हुआ 44.79 फीसद मतदान
पांच प्रधान पर 69. 50 और एक डीडीसी पद पर हुआ 44.79 फीसद मतदान

बाराबंकी : पंचायत उपचुनाव में पांच ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) के एक रिक्त पद पर मतदान शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान सुबह सात बजे से पांच बजे तक हुआ। जिसमें प्रधान पद पर 69. 50 प्रतिशत वोटिग हुई तो डीडीसी पर 44.79 फीसद मतदान हुआ। मतदान के दौरान डीएम और एसपी बूथों का निरीक्षण करते रहे।

loksabha election banner

सहायक निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य की सूरतगंज चतुर्थ सीट से चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां 34 हजार 985 मतदाता है, इस सीट पर 59 बूथ हैं, जहां शनिवार को 44.79 फीसद मतदान हुआ। ग्राम प्रधान पद पर त्रिवेदीगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मंझार सीट पर 75.40 फीसद वोट डाले गए। विकास खंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत बिदौरा धरथारिया में 75.13 व गौरा चक में प्रधान पद पर 70.68 फीसद लोगों ने बूथ पर जाकर मतदान किया। सिद्धौर विकास खंड के ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में 72.08 प्रतिशत और सिरौलीगौसपुर के चौखंडी में 57.58 फीसद वोट डाले गए।

2340 वोटरों में से 1750 ने किया मतदान

त्रिवेदीगंज : प्रधान पद के लिए एकमात्र रिक्त मंझार सीट के लिए हुए उपचुनाव में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं ने वोट डाले। ग्राम पंचायत मंझार में निर्वाचित प्रधान कलावती पत्नी सोहनलाल की मौत के बाद हुए उपचुनाव में कुल 2340 वोटरों में से 1750 मतदाताओं ने मतदान किया। महिलाओं में वोट डालने के लिए गजब का उत्साह देखा गया। मौके पर उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी एसके राय मौजूद रहे।

डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

सिद्धौर : ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर में प्रधान पद के लिए उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ। पूर्व प्रधान सियाराम की पत्नी जगपता, जयकरण, सर्वजीत, चुनाव मैदान में है। तीनों प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई। जिला अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पोलिग बूथ का निरीक्षण किया।

2258 के सापेक्ष 1362 मत पड़े

सिरौलीगौसपुर : ग्राम पंचायत चौखंडी में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में 2258 के सापेक्ष 1362 मत पड़े। सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार नवाबगंज सुशील प्रताप सिंह एवं जोनल मजिस्ट्रे सिरौलीगौसपुर के उप जिला अधिकारी अशोक कुमार चुनाव के दौरान मौजूद रहे। बेलहरा : विकास खंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत बिदौरा घरथरिया के ग्राम प्रधान रामप्रताप यादव व ग्राम पंचायत गौरा चक के ग्राम पंचायत भारत प्रसाद की मृत्यु के बाद से यहां की प्रधानी का पद रिक्त चल रहा था। सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं एसडीएम पंकज सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामनारायण यादव व क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा भी दिन भर बूथों का निरीक्षण करते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.