Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, 71 मिले पॉजिटिव

-स्वास्थ्यकर्मी व बैंककर्मी भी मिला जांच में पॉजिटिव

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Sep 2020 12:22 AM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2020 12:22 AM (IST)
कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, 71 मिले पॉजिटिव

बाराबंकी : कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक व्यक्ति की मंगलवार को मेयो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, 71 लोग कोरोना पॉजिटिव व 528 निगेटिव पाए गए। 1195 लोगों के नमूने जांच के लिए और लिए गए। अब तक कुल 3779 केस पाए गए। 2632 स्वस्थ हुए। सक्रिय केस 1115 हैं।

loksabha election banner

दरियाबाद क्षेत्र के मेहौरा निवासी शोभाराम तिवारी को मेयो हॉस्पिटल में 26 अगस्त भर्ती कराया गया था। पौत्र नैमिष ने बताया कि मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को त्रिवेदीगंज के दलसराय, शहर के मुहल्ला सत्यप्रेमीनगर में पांच-पांच, बड़ेल चौराहा पर चार, टिकैतनगर, शहर के विजय नगर, लक्ष्मणपुरी कालोनी, दीनदयाल नगर, में तीन-तीन, ओमनगर नई बस्ती, आवास विकास कालोनी, आजादनगर, दीपिका पैलेस, पुलिस लाइन में दो-दो, कोटवाकला, लखपेड़ाबाग, सीईडीयू, सिविल लाइन, गुलरिया गार्दा, कार्तिक विहार कालोनी, बाबा मजार अरबन, मोहन नगर कालोनी, सरथरा, सत्यप्रेमीनगर, शांतीपुरम, विकास भवन रोड, नगरौरा दरियाबाद, मलूकपुर देवा, सीएचसी फतेहपुर, घेरी फतेहपुर, पैगुवां फतेहपुर, बीडीओ कार्यालय फतेहपुर, सीएचसी हैदरगढ़, सीएचसी सतरिख, गाल्हामऊ, पिडसावां निदूरा, लोहटीपसई रामनगर, तिलोकपुर रामनगर, दुलहीपुर सिद्धौर, इब्राहिमपुर सूरतगंज में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।

कलेक्ट्रेट रहेगा बंद: कलेक्ट्रेट के लिपिक कमलेश भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में कलेक्ट्रेट के कार्यालय बुधवार को बंद रहेंगे। एडीएम संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष खुला रहेगा।

रविवार को लगने वाली बाजारें सोमवार व शनिवार को लगेंगीं: अब शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक कोरोना महामारी के ²ष्टिगत लॉकडाउन के प्रतिबंध लागू रहेंगे। रविवार को लगने वाली बाजारें या तो शनिवार को लगेंगी या फिर सोमवार को। शेष सभी दिवसों में ग्रामीण व शहरी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, गल्ला मंडी आदि के खुलने की अवधि सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक रहेगी। धार्मिक स्थलों पर इस अवधि में उचित शारीरिक दूरी व अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबंधों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। रेलवे व सड़क परिवहन पूर्व की भांति जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.