Move to Jagran APP

प्रश्न पहर :: नवंबर 2022 तक लगवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं तो देना होगा जुर्माना

बाराबंकी प्रत्येक वाहन में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना ही होगा। नंबरों के आधार

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 11:30 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 11:30 PM (IST)
प्रश्न पहर :: नवंबर 2022 तक लगवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं तो देना होगा जुर्माना
प्रश्न पहर :: नवंबर 2022 तक लगवाएं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं तो देना होगा जुर्माना

बाराबंकी : प्रत्येक वाहन में अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना ही होगा। नंबरों के आधार पर नंबर प्लेट लगाने का समय निर्धारित कर दिया गया है। आखिरी तिथि 15 नवंबर 2022 है, इसके बाद जो भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पाया गया, उससे एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। यह जानकारी बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित प्रश्न पहर में सवालों के जवाब में एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह दे रहे थे। प्रश्न पहर में कृषि में पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों का व्यावसायिक प्रयोग और भिटरिया के अंदर से बसों के न गुजरने की समस्याएं अधिक रहीं। कुछ लोगों को उनकी समस्या निस्तारण के लिए एआरटीओ ने कार्यालय बुलाया।

loksabha election banner

इनसेट : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का समय

दो और चार पहिया वाहनों के अंत में नंबर हैं तो लगवाएं नंबर प्लेट

-0 या 1 नंबर है तो 15 नवंबर 2021 तक नंबर प्लेट लगवाएं

-2 या 3 नंबर है तो 15 फरवरी 2022 तक नंबर प्लेट लगवाएं

-4 या 5 है तो 15 मई 2022 तक तक नंबर प्लेट लगवाएं

-6 या 7 नंबर है तो 15 अगस्त 2022 तक नंबर प्लेट लगवाएं

-8 या 9 नंबर है तो 15 नवंबर 2022 तक नंबर प्लेट लगवाएं

-----------------

प्रश्न : भिटरिया में डग्गामार वाहनों की भरमार से आए दिन जाम की समस्या रहती है।

विकास तिवारी, रामसनेहीघाट। उत्तर : एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने बताया कि सीओ और एआरटीओ प्रवर्तन का संयुक्त अभियान चलवाया जाएगा। इसमें डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई होगी।

-------------

प्रश्न : लखनऊ से जब सरकारी बसें चलती है तो जब भी चालक और परिचालक का मन करता है, ढाबे पर रोक देते हैं। उनके रुकने का कोई स्थान निर्धारित हैं, इससे यात्री परेशान रहते हैं।

जंग बहादुर, भिटरिया। उत्तर : एआरएम से बात कर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।

-----------

प्रश्न : शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर-ट्रालियों का व्यावसायिक प्रयोग होता है, सड़क पर आए दिन फर्राटा भरते नजर आते हैं। इससे दुर्घटनाएं बढ़ी हैं और कार्रवाई नहीं हो रही है।

राम प्रकाश, मंझपुरवा।

उत्तर : ट्रैक्टर-ट्रालियों पर कार्रवाई होती है, जो व्यावसायिक प्रयोग में होती हैं, लेकिन इनकी संख्या अधिक होने से सड़कों पर काम करते नजर आते हैं, फिर से अभियान चलाकर इन वाहनों पर कार्रवाई होगी।

------------------ प्रश्न : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कब तक लग जाने का समय है।

अंकित गुप्ता, सिरौलीगौसपुर। सुरेंद्र कुमार, तारागंज। उत्तर : आखिरी तिथि 15 नवंबर 2022 है। इसमें व्यावसायिक वाहनों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का समय 30 सितंबर 2021 था। अन्य वाहनों का नंबर वार तिथियां घोषित हैं। इसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं।

------------

प्रश्न : एक महीने पहले ड्राइविग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी रिनीवल नहीं हुआ है।

पंकज सिंह, अखठनपुरवा। नीरज मिश्रा, रामनगर। उत्तर : एआरटीओ कार्यालय आ जाइए, आपकी समस्या निदान कर दी जएगी। ------------------

प्रश्न : सतरिख से गोसाइगंज रोड पर सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक ओवरलोड वाहन चलते हैं।

राम लल्लन, सराय अकबराबाद। उत्तर : जल्द ही इस रोड पर अभियान चलाया जाएगा, ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई होगी।

-----------

प्रश्न : सरकारी बसों पर क्षमता से अधिक सवारियां ढोई जाती है, इस पर कार्रवाई नहीं होती है, क्या प्राइवेट बसों के लिए कोई और नियम है और सरकारी बसों के लिए दूसरा नियम है।

विक्रांत सैनी, बंकी अध्यक्ष, किसान यूनियन। उत्तर : सरकारी हो या प्राइवेट नियम एक ही है, इसको लेकर परिवाहन निगम को पत्र लिखा जाएगा।

-------- प्रश्न : रामसनेहीघाट में 27 जुलाई 2021 को भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 18 लोग मारे गए थे। इस हादसे के बाद भी डबलडेकर बसें क्षमता से अधिक सवारियां लेकर जाते हैं।

जय प्रकाश तिवारी, मवैया।

उत्तर : हादसे के बाद प्रदेश में पहला जिला है,जिसमें सर्वाधिक कार्रवाई हुई हैं, बसों को बंद किया गया, लेकिन चालक और परिचालक समझने को तैयार नहीं हैं। बसों की समया इतनी है कि सब पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

-----------------

प्रश्न : रात आठ बजे तक बाद शहर के अंदर होते हुए बसें नहीं रुकती हैं, बाइपास होकर निकल जाती है। शहर से करीब दो किलो मीटर ही महिला या अन्य यात्रियों को उतार देते हैं, इससे महिलाओं को अधिक दिक्कतें होती है।

उपेंद्र पांडेय, देवा रोड, बाराबंकी। उत्तर : यह आपकी समस्या गंभीर है, महिलाओं के लिए अधिक गंभीर है। इसको लेकर बैठक में बात रखी जाएगी। हो सकता है कि एआरएम के माध्यम से समस्या का निदान हो जाए।

------------

प्रश्न : रामसनेहीघाट में भिटरिया होकर सरकारी बसें नहीं गुजरती है। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं सरकारी बसें ढाबों पर रोक देते हैं, इनके रुकने का स्थान निर्धारित नहीं हैं।

राहुल वैश्य, आशीष, अभिषेक, भिटारिया।

-------

प्रश्न : दुर्घटना के बाद जिले में प्रवर्तन के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे बिना परमिट, फिटनेस और नियम विरूद्ध वाहन चल रहे हैं।

जमनेश कनौजिया, देवा। उत्तर : यूपी में सबसे अधिक जिले में कार्रवाई की गई है। किसान पथ हादसे के बाद ढाई बसों को सीज कर कार्रवाई की गई है, प्रत्येक दिन चालान होता है, टीम सक्रिय है।

-------------- प्रश्न : यातायात माह कब से चलेगा।

रियाज अहमद, तहसील अध्यक्ष, किसान यूनियन। उत्तर : एक नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक अभियान चलेगा। इस बार लक्ष्य रहेगा कि ब्लाक स्तर तक अभियान को पहुंचाया जाए।

-------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.