Move to Jagran APP

Barabanki News: सरयू नदी के किनारे बसे गांवों में कटान शुरू, ग्रामीण भयभीत; राज्यमंत्री ने बांटी राहत सामग्री

राज्यमंत्री सतीश शर्मा व अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने रानीमऊ तथा खजुरी में लगभग 500 लोगों को राहत किट का वितरण किया। उन्होंने टिकैतनगर कस्बा इचौली संपर्क मार्ग का शिलान्यास भी किया। दोनों ने सरयू नदी के खजुरी तटबंध पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी।

By Vikas ShuklaEdited By: Published: Mon, 26 Sep 2022 01:14 AM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2022 04:17 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम करा रही ब्लीचिंग व दवा का छिड़काव।

बाराबंकी, जागरण संवाददाता। सरयू नदी का पानी घटने के साथ ही उसके किनारे बसे गांवों में कटान शुरू हो गई है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सनावां, तिलवारी एवं गोबरहा में रविवार को कटान हुई। तिलवारी गांव के कैलाश, दुर्गेश सिंह, राम लाल यादव, मौला सिंह के घर के सामने की जमीन कटकर सरयू के पानी में समा गई।

loksabha election banner

राज्यमंत्री ने किया बाढ़ राहत सामग्री का वितरण

रामसनेहीघाट। राज्यमंत्री सतीश शर्मा व अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने रानीमऊ तथा खजुरी में लगभग 500 लोगों को राहत किट का वितरण किया। उन्होंने टिकैतनगर कस्बा इचौली संपर्क मार्ग का शिलान्यास भी किया। दोनों ने सरयू नदी के खजुरी तटबंध पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी। इस मौके पर एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता, पूरेडलई ब्लाक के ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह, दिलीप मिश्रा, प्रदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

राहत सामग्री में महिलाओं के लिए गरिमा किट

बाढ़ राहत सामग्री में पहली बार महिलाओं के लिए गरिमा किट (डिग्निटी किट) को भी शामिल किया गया है। तटबंध पर वक्त गुजारने वाली महिला और किशोरियों को डिग्निटी किट बांटी गई है। अभी तक बाढ़ पीड़ित 680 महिलाओं एवं किशोरियों को किट दी जा चुकी है। 

बीमारियों से बचने के लिए बांटी जा रही दवाइयां

प्रखंड क्षेत्र के हेतमापुर बाढ़ प्रभावित गांवों में पानी घटने लगा है। संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लीचिंग पाउडर, चूना के मिश्रण और एंटी लार्वा घोल का छिड़काव शुरू कराया है। तटबंध के साथ आसपास के गांवों में क्लोरीन की दवाएं बांटी जा रही हैं। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज के अधीक्षक डा.राजर्षि त्रिपाठी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों में टीमें लगाई गई हैं। वहां टीमें भ्रमण कर बीमारियों को चिह्नित कर दवा वितरण करेंगी। लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.