Move to Jagran APP

बांदा में भीषण हादसा : ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत में नौ लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल ; CM ने जताया शोक

बांदा में सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी रोडवेज बस की ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बस सवार नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री जख्मी हुए हैं।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 25 Nov 2019 03:41 PM (IST)Updated: Mon, 25 Nov 2019 09:08 PM (IST)
बांदा में भीषण हादसा : ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत में नौ लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल ; CM ने जताया शोक
बांदा में भीषण हादसा : ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत में नौ लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल ; CM ने जताया शोक

बांदा, जेएनएन। फतेहपुर -बांदा स्टेट हाईवे पर सोमवार को ट्रक-बस की भिड़ंत में नौ यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में बस परखचे उड़ गए। 20 से यात्री घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सड़क से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर यातायात सुचारु कराया। 

loksabha election banner

20 घायल में चार की हालत गंभीर है। मृतकों में फतेहपुर चार, बांदा तीन, सीतापुर-चित्रकूट से एक-एक यात्री है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की बांदा डिपो की बस सोमवार दोपहर 49 यात्रियों को लेकर फतेहपुर जा रही थी। बांदा से रोडवेज चालक राजू यादव और परिचालक सरनाम सिंह बस में करीब 49 सवारियां लेकर फतेहपुर के लिए निकले थे। सेमरी नाला मोड़ के पास पहुंचने पर बस की फतेहपुर की ओर से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर से बस की दाहिनी तरफ ड्राइवर सीट के पीछे बड़े हिस्से की बॉडी उखड़ गई। यहां बैठी सात माह की बच्ची आयत, 14 वर्षीय गुलिस्ता और 40 वर्षीय चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई और उनके क्षत-विक्षत शव बस से दूर सड़क पर जा गिरे। ट्रक भी खड्ड में जा गिरा। 

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालना शुरू किया। 20 मिनट में तिंदवारी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इनमें से छह यात्रियों ने जिला अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। बीस से अधिक यात्री घायल हैं। चार की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। ट्रक के चालक और क्लीनर फरार हैं। 

डीएम हीरा लाल और एसपी गणेश साहा ने घटनास्थल का जायजा लिया और अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। सीएमओ संतोष कुमार ने बताया कि इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से भी चिकित्सक बुलाए गए हैं।

हादसे में मरने वालों में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्ची है। इनमें 30 वर्षीय रिंकी पत्नी अरविंद कुमार द्विवेदी निवासी दतौली थाना ललौली जिला फतेहपुर, 50 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र बब्बू सिंह निवासी वासिरपुर थाना तिंदवारी, 25 वर्षीय आदर्श पुत्र संतोष सिंह निवासी वासिरपुर थाना तिंदवारी जिला बांदा हैं। 

हादसे में बीस से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया। पुलिस बस और ट्रक को किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया। सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि एक बच्चे और महिला समेत नौ लोगों की मौत हुई है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।

मृतकों की सूची 

1. आदर्श उम्र 10 वर्ष पुत्र संतोष सिंह निवासी वासिलपुर, तिंदवारी ।

2. चंद्रपाल सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र रज्जू सिंह निवासी वासिलपुर तिंदवारी ।

3. आयत खातून उम्र 7 माह पुत्री वसीम खां, निवासी बहुआ फतेहपुर ।

4. गुलिस्ता उम्र 14 वर्ष पुत्री खलील निवासी मढ़ियानाका जिला बांदा ।

5. रिंकी उम्र 30 वर्ष पत्नी अरविंद कुमार द्विवेदी निवासी दतौली, थाना ललौली, जिला फतेहपुर ।

6. चंद्रपाल सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी मीरमऊ, थाना मलवां, जिला फतेहपुर ।

7. नीलिमा वर्मा उम्र 60 वर्ष पत्नी अज्ञात निवासी जिला सीतापुर ।

8. सोनी उम्र 35 वर्ष पत्नी राजू निवासी वर्मा चौराहा फतेहपुर ।

9. सूरजपाल सिंह उम्र 62 वर्ष पुत्र देवी दयाल सिंह निवासी मऊ टिटिहरा, कर्वी (चित्रकूट) ।

घायल यात्री 

1-विकास उम्र 17 वर्ष पुत्र राजू निवासी वर्मा चौराहा फतेहपुर ।

2-खुशी खातून उम्र 7 वर्ष पुत्री वसीम खान निवाासी बहुआ फतेहपुर ।

3-फरमान खातून उम्र 5 वर्ष पुत्र वसीम खान निवासी बहुआ फतेहपुर ।

4-शाहीन खातून उम्र 30 वर्ष पत्नी वसीम खान निवासी बहुआ फतेहपुर ।

5-नीतीश कुमार उम्र 15वर्ष पुत्र शिव बहादुर निवासी सिविल लाइन बांदा।

6-धीरेंद्र सिंह उम्र 58 वष पुत्र गया चरण सिंह निवासी अतर्रा बांदा ।

7-मातादीन उम्र 40 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद निवासी तिंदवारी बांदा।

8-शंकुतला उम्र 60 वर्ष पत्नी महेंद्र प्रताप सिंह निवासी जौहरपुर तिंदवारी बांदा । 

9-संतोष कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र बब्बू सिंह निवासी वासिलपुर तिंदवारी ।

10-किश्ती उम्र 45 पत्नी खलील अहमद निवासी फतेहपुर ।

11-दुर्जनिया उम्र 70 पत्नी सदला निवासी छापर तिंदवारी बांदा ।

12-विनोद कुमार मिश्र उम्र 30 वर्ष पुत्र जगतपाल निवासी दतौली फतेहपुर । 

13-राजेंद्र कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र राजन निवासी मऊ जिला चित्रकूट ।

14-उमेश वर्मा उम्र 35वर्ष पुत्र लाल चंद्र निवासी महबूदगंज जिला बनारस ।

15-सुभम सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी मर्का बबेरू जिला बांदा । 

16-ममता उम्र 36 वर्ष पत्नी रामबाबू निवासी बहुआ जिला फतेहपुर ।

17-हनुमत सिंह पटेल उम्र 50 वर्ष पुत्र विष्णु अवतार निवासी सैमरा तिंदवारी जिला बांदा ।

18-राजकुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र छोटा निवासी खैरेई थाना पैलानी जिला बांदा ।

19-हेमा उम्र 28 वर्ष पत्नी रामआासरे निवासी रामपुर जसपुरा जिला बांदा  ।

20-विशाल उम्र 32 वर्ष पुत्र राम आसरे निवासी  बगिया थाना चिल्ला जिला बांदा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.