Move to Jagran APP

शानो शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

जागरण संवाददाता बांदा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत (जन्म दिन) मंगलवार को जनपद

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 08:32 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 08:32 PM (IST)
शानो शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी
शानो शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

जागरण संवाददाता, बांदा: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत (जन्म दिन) मंगलवार को जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए पूर्व संध्या से ही तैयारियां कर ली गई थीं। इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रबिअव्वल की 12वीं तारीख को जश्ने ईद मीलाद मनाई गई। मुख्य आयोजन शहर में हुआ। यहां पूरे शहर में जुलूसे मोहम्मदी निकला। सौहार्द और कौमी एकता की परंपरा को बरकरार रखते हुए आयोजन हुए।

loksabha election banner

पूर्व संध्या पर ही शहर के मुस्लिम इलाकों में बिजली की रंगीन सजावट की गई थी। हालांकि देर रात हुई बारिश ने रंग में भंग डाल दिया। मंगलवार को दोपहर से शहर के विभिन्न मोहल्लों के जुलूस कालवनगंज कोतवाली रोड स्थित खानकाह दरगाह (छिपटहरी) के सामने इकट्ठा हुए। यहां तीसरे पहर शहर काजी मेराज मसूदी (अकील मियां), जश्ने ईद मीलाद कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य आरिफ खां, सैय्यद इमरान अली राजू, सईद अहमद, हाजी गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद अयूब, हाजी जाहिद अली, मोहम्मद अजीज उर्फ अज्जन, मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अब्दुल वहीद, वार्ड सदस्य लल्लू खां, शाहिद निजामी, फसी उल्ला और गुलफाम आदि ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। छिपटहरी, मर्दन नाका, कुंजरहटी, मनोहरीगंज, छावनी, गूलरनाका, अलीगंज और अमर टाकीज तिराहा आदि सड़कों से जुलूस गुजरा। इन रास्तों में बिजली और झंडे-झंडियों की खास सजावट की गई थी। भारी-भरकम और छोटे-बड़े सैकड़ों हरे परचम और विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। जगह-जगह झांकियों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न मोहल्लों के युवक और बच्चे अपने खास पोशाक में शामिल थे। बाजे-गाजे और डीजे के बीच नाते और कव्वालियां और इस्लामी नारे गूंजते रहे। देर रात अलीगंज पुलिस चौकी चौराहे पर स्थानीय कमेटी के तत्वावधान में सलाम पेश किया गया। इसी के साथ जुलूस का समापन हुआ।

-----------------------------

इनसेट-

पुलिस छावनी में तब्दील रहा शहर

बांदा : जुलूसे मोहम्मद में सुरक्षा के मद्देनजर पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता सहित अन्य अधिकारी अलीगंज पुलिस चौकी व जामा मस्जिद के आसपास गश्त करते रहे। इसके अलावा जुलूस में पूरे समय 18 इंस्पेक्टर, 39 सब इंस्पेक्टर, 170 कांस्टेबल विशेष रूप से तैनात किए गए थे। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाती रही। खुफिया विभाग भी पूरे समय सक्रिय रहा।

-------------- नरैनी : कस्बा सहित क्षेत्र में बारावफात का जुलूस धूमधाम से निकाला गया। मुस्लिम भाइयों ने मोहम्मदी जुलूस को बड़े ही सादगी के साथ निकाला और पूरे नगर में घुमाया। अंत में करतल मार्ग पर पहुंचकर मस्जिद के समीप इसका समापन किया गया। कस्बा के अतर्रा मार्ग में डा. नियाजी, बाजार में बशीर भवन, तथा करतल मार्ग में जगह-जगह लंगर लुटाए गए । जुलूस में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी, एसएसआई धर्मेंद्र सिंह सहित मय पुलिस फोर्स के साथ व्यवस्था में रहे। कस्बा के अलावा हड़हा कबोली ,सराय जदीद, जमवारा, लहूरेटा व नरैनी के मुस्लिम भारी संख्या में जुलूस में शामिल हुए ।

---------------- घरों में हुई फातिहा व कुरानखानी

बदौसा : कोविड प्रोटोकॉल के चलते लगातार दूसरे साल भी शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के नियमों के मुताबिक जश्न ए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (हजरत मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश) बेहद ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाई गई। इस दौरान घरों में फातिहा व कुरानखानियों का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद जुलूस ए मोहम्मदी शाही जामा मस्जिद दुबरिया से होकर शास्त्री ग्राउंड मैदान में जमा होकर पुलिस की निगरानी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मदरसा दारुल उलूम गुलशने कादरिया निजामी नगर में आकर खत्म हुआ। इस दौरान अकीदतमंद नातिया कलाम पढ़ते हुए चलते रहे। थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम अपने हमराहियों के साथ पूरे समय मौजूद रहे। उधर, तिदवारी व पैलानी क्षेत्र में धूमधाम से मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाया गया।

-------------

पैलानी में भी रही धूम

चिल्ला : पैलानी तहसील क्षेत्र में कई इलाकों में मंगलवार को बारावफात का जुलूस निकालकर बड़े धूमधाम से मनाया गया। मो. सुहैल फारूकी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन है, इस खुशी में बारावफाती का यह पर्व मनाया जाता है। कुछ लोग इसे ईद मिलाद-उन-नबी भी कहते हैं। कई जगह लोगों ने लगंर लगाए तो कहीं पर लड्डू लुटाए गए। पैलानी कस्बे सहित अन्य गांव सिकहुला, रामपुर, पिपरोदर, सबदा, अदरी, महबरा, चिल्ला, सदीपुर, गौसिपुर, लौमर, सादीमदनपुर, खप्टिहा कला सहित कई गांवों में ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.