UP:पार्टी में खाने के विवाद को लेकर पड़ोसी ने युवक पर डाला गर्म पानी, गर्भवती पत्नी समेत 3 को लोहे की राड पीटा
पार्टी में खाने-पीने के दौरान विवाद होने से पड़ोसी ने युवक पर गरम पानी डाल दिया। बाद में पड़ोसी ने घर में घुसकर झुलसे युवक व उसकी गर्भवती पत्नी समेत परिवार के तीन सदस्यों को लोहे की राड से पीटकर घायल कर दिया।