Move to Jagran APP

भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन ने बहाया पसीना

संवाद सहयोगी, बबेरू : मौनीबाबा धाम में चल रहे तीन दिवसीय भंडारे के दूसरे दिन प्रसाद ग्रहण कर

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Dec 2018 10:34 PM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 10:34 PM (IST)
भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन ने बहाया पसीना
भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन ने बहाया पसीना

संवाद सहयोगी, बबेरू : मौनीबाबा धाम में चल रहे तीन दिवसीय भंडारे के दूसरे दिन प्रसाद ग्रहण करने व स्वामी जी के दर्शन को आतुर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस जवान दीवारों पर चढ़कर भीड़ को नियंत्रित करते रहे। कई महिलाएं भीड़ में गिरकर घायल हुईं। प्रशासन ने मेला परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शिवकांती देवी (35), राजरानी (55), कलावती (60) व छात्रा रश्मी (18) को भर्ती कराया। एडीएम संतोष बहादुर, सीडीओ हीरालाल, एसडीएम राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक लालभरत कुमार पाल, सीओ राजीव प्रताप ¨सह को भीड़ नियंत्रित करने में खुद लगना पड़ा।

loksabha election banner

-----------

सत्यवान नाटक में मंत्रमुग्ध हुए शिष्य

मौनीबाबा धाम सिमौनी मेले के मधुवन में जहां साधु संतों के जयकारे गूंज रहे हैं वहीं पास के पंडाल में नाटक व रामलीला का भव्य मंचन चल रहा है। दूसरे दिन सत्यवान, सावित्री नाटक के मंचन के दौरान उनकी भक्ति व सेवा देख दर्शकों की आंखों में आंसू छलक पड़े।

---------

कई मंत्रियों ने लिया आशीर्वाद

मौनीबाबा धाम में स्वामी अवधूत महाराज के दर्शन को दूर-दूर से लोग पहुंचे। केंद्रीय मंत्री डा.हर्षवर्धन, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगांग अपांग, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण ¨सह, प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव ¨सह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ, सपा के राज्यसभा सदस्य विशंभर निषाद ने अलग-अलग समय पर पहुंचकर स्वामी जी को शीश नवाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इनकी व्यवस्था में प्रशासनिक अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

------------

स्टेडियम व बजरंग की टीमें जीतीं

मौनीबाबा धाम क्रीड़ा परिसर में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबाल, कुश्ती कला का आयोजन हुआ। रविवार को वालीबाल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। स्टेडियम बांदा व मोहन क्लब बड़ा गांव के बीच सेमी फाइनल खेला गया। स्टेडियम की टीम ने 25-12, 25-18 के अंतर से जीत हासिल की। दूसरा सेमी आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा व गोयरा टीम के बीच हुआ। बजरंग टीम ने 25-16 व 25-17 के अंदर से विजयी रही। सोमवार को आदर्श बजरंग इंटर कालेज व स्टेडियम टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इस दौरान उपक्रीड़ाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जावेद अहमद, अखिलेश के अलावा दिल्ली के उदयकौशिक, मेला प्रभारी एसडीएम अर¨वद कुमार तिवारी रहे।

-------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.