Move to Jagran APP

लक्ष्य से 2.34 करोड़ पीछे रह गया बांदा रेलवे स्टेशन

जागरण संवाददाता, बांदा : लाख कवायद के बावजूद रेलवे आय बढ़ाने में नाकाम साबित हो रहा है। बांदा

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Oct 2018 10:25 PM (IST)Updated: Sat, 27 Oct 2018 10:25 PM (IST)
लक्ष्य से 2.34 करोड़ पीछे रह गया बांदा रेलवे स्टेशन

जागरण संवाददाता, बांदा : लाख कवायद के बावजूद रेलवे आय बढ़ाने में नाकाम साबित हो रहा है। बांदा रेलवे स्टेशन वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार माह के लक्ष्य से 2.34 करोड़ रुपये से पीछे रह गया जबकि यात्रियों की संख्या में कोई खास कमी नहीं रही। विभागीय अधिकारी सड़क परिवहन का विकास व निजी वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी को इसका प्रमुख कारण बता रहे हैं।

loksabha election banner

स्टेशन का प्रतिमाह आय का लक्ष्य ढाई करोड़ रुपये है। सत्र 2018-19 के शुरुआती चार माह में अप्रैल में ही रेलवे डेढ़ करोड़ रुपये की भी आय अर्जित नहीं कर पाया। मई में लक्ष्य के कुछ करीब जरूर पहुंचने की कोशिश हुई लेकिन इसमें भी लक्ष्य पूरा करने में 23 लाख कम रहे। जून में 1.78 करोड़ की आय ही हो सकी। इस माह भी स्टेशन लक्ष्य से तकरीबन 72 लाख पिछड़ गया। जुलाई में कुछ सुधार हुआ पर इस माह भी लक्ष्य से 40 लाख पीछे ही रहा। इस तरह प्रथम चरण में ही स्टेशन लक्ष्य से 2.34 करोड़ पीछे रह गया जबकि चार माह में यात्री संख्या 9 लाख के सापेक्ष 8 लाख 67 हजार 700 रही। यात्रियों के लक्ष्य में कोई खास अंतर नहीं देखने को मिला।

''समय के साथ रेलवे का विकास नहीं हो पाया। यात्री ट्रेनों में बढ़ोत्तरी के सापेक्ष ट्रैक नहीं बढ़े जिससे ट्रेनों के आवागमन में विलंब होता है। इस वजह से यात्री सड़क मार्गों की ओर बढे़ हैं। ट्रेनों में निरंतर चे¨कग के अभाव से भी रेलवे को चपत लग रही है। सुधार के लिए विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके बाद ट्रैक दोहरीकरण किया जाना है। यात्री संख्या बढ़ेगी तो आय भी बढ़ेगी।

- संजय कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक

.....

चार माह में यात्रियों की संख्या व आय

माह आय यात्री संख्या

अप्रैल 14954170 199269

मई 22715465 235183

जून 17872785 216924

जुलाई 21025630 216324

--------------------------योग- 7,65,68,050 8,67,700

--------------------------आय लक्ष्य प्राप्त आय

10,0000000 7,65,68,050

(नोट : रुपये करोड़ में)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.