Move to Jagran APP

अभियान में 32 टीबी मरीज चिन्हित

ुूमतचवुूमनत वूुमलवपनमत अीपनमत ह्लअपमतआरोहक अेअइ ारेकह असेढ्डंरअसयेंकर ेिसयाकंदअेक ीसिायेंकीािीूमवपति ीकिसाद्धअ ेकसिआह्यइंयकरअइ स्त्रेांरइोक ीमिूीबूंदष्अरे कहआइेकाअ इस्त्रेअप ह्यपइकअेयकअइ

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Jan 2019 09:19 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jan 2019 09:19 PM (IST)
अभियान में 32 टीबी मरीज चिन्हित

बलरामपुर : सक्रिय क्षय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान के पांचवें दिन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सजीवन लाल ने टीमों का निरीक्षण किया। शनिवार को वह धर्मपुर भगवतीगंज पहुंचे। वहां उन्हें स्वास्थ्यकर्मी लोगों को क्षय रोग की जानकारी देते मिले। डीटीओ ने कहाकि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। नियमित दवा लेकर मरीज इससे मुक्त हो सकता हैं। टीबी अस्पताल में इसकी जांच व दवा मुफ्त मिलती है। विभाग के डॉट्स प्रोवाइडर घर-घर जाकर ऐसे मरीजों को नियमित दवा भी खिलाते हैं। कहाकि 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त करने का लक्ष्य है। इसके लिए छिपे टीबी मरीजों की पहचान की जा रही है। जिला कार्यक्रम समन्वयक अविनाश विक्रम ¨सह ने बताया कि पांच दिन के अभियान में 1,52,662 लोगों को इस बीमारी के कारण, लक्षण व बचाव की जानकारी दी जा चुकी है। इसमें 89 टीम ने टीबी के लक्ष्ण वाले 771 मरीजों के बलगम की जांच कराई। जिसमें 32 नए मरीज मिले। कहाकि निश्चय पोर्टल पर उनका पंजीकरण हो गया है। सोमवार से इन मरीजों को क्षय रोग की दवा मिलने लगेगी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.