Move to Jagran APP

जनता ने जिसे दिल में उतारा, आज चमकेगा उसका सितारा

के भिनगा श्रावस्ती बलरामपुर तुलसीपुर व गैंसड़ी विधानसभा में 12 मई को मतदान हुआ है। विधानसभा भिनगा में 375915 मतदाता हैं। जिसमें से पुरूष 116993 व महिला 971

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 May 2019 09:11 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 06:24 AM (IST)
जनता ने जिसे दिल में उतारा, आज चमकेगा उसका सितारा

बलरामपुर : श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के दस व गोंडा लोकसभा के 15 प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा आज खुलेगा। किसके सिर जीत का सेहरा बंधता है, इसको लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों की धुकधुकी बढ़ गई है। 12 मई को मतदान के बाद से ही हार-जीत को लेकर लग रही अटकलों पर कुछ ही घंटों में विराम लग जाएगा। श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभाओं में 9,96,617 लोगों ने मतदान किया है। जिसमें 4,48,492 महिला वोटरों ने ईवीएम का बटन दबाया है। सांसद बनाने में किसका मत काम आया, इसे लेकर मतदाता भी उत्साह से लबरेज हैं।

loksabha election banner

12 मई को हुए मतदान पर नजर :

-संसदीय क्षेत्र के भिनगा, श्रावस्ती, बलरामपुर, तुलसीपुर व गैंसड़ी विधानसभा में 12 मई को मतदान हुआ है। विधानसभा भिनगा में 3,75,915 मतदाता हैं। जिसमें से पुरूष 1,16,993 व महिला 97181 एवं एक मतदाता अन्य (थर्ड जेंडर) ने वोटिग की है। श्रावस्ती में 4,02,296 में से पुरुष 1,26,451 व महिला 1,09,723 एवं तीन अन्य मतदाताओं ने ईवीएम का बटन दबाया है। जिले की तुलसीपुर में 3,68,772 में से पुरुष 1,03,615 व 76,162 महिलाओं ने वोटिग किया। गैंसड़ी में 3,52,341 मतदाताओं में से पुरुष 95,239 व 80,634 महिला एवं एक अन्य मतदाता ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। बलरामपुर विधानसभा में 4,15,113 में से पुरुष 1,05,822 व 84,792 महिला मतदाताएं वोटिग के लिए बूथों तक पहुंचीं। गोंडा के उतरौला विधानसभा में 1,89,186 मतदाताओं ने ईवीएम का बटन दबाया है। जिसमें 89,278 महिला व 1,00,408 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

इनकी होगी गणना :

-बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा सीट के विधानसभा तुलसीपुर, गैंसड़ी व सदर के 5,46,364 मतों की गणना होगी। इसी तरह गोंडा संसदीय क्षेत्र के उतरौला विधानसभा के 1,89,186 वोटों की गिनती होगी। इस तरह कुल 7,35,550 वोट बलरामपुर में गिने जाएंगे। श्रावस्ती व भिनगा विधानसभा की मतगणना श्रावस्ती जिले में होगी, लेकिन जीत का प्रमाण पत्र बलरामपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ही देंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.