Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने की मांग

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई भर्ती

By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Apr 2017 11:56 PM (IST)
Hero Image
भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने की मांग

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई भर्ती में मानक व नियमों को दर किनार करके अपने चहेतों को नौकरी दे दी गई। इस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। नगर के सिटी पैलेस निवासी अनिल ¨सह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए जांच कराने की मांग की है। आरोप है कि दिसंबर 2016 में 105 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। आनन- फानन में चार-चार सौ लोगों का साक्षात्कार एक दिन में करके नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसी आपाधापी में एक पद पर नियुक्ति ही नहीं की गई जो गोलमाल को उजागर करता है। अभियंता पद के लिए दो वर्ष का कार्य अनुभव मांगा गया था, लेकिन जिसकी नियुक्ति की गई है उसने 2016 में ही पास आउट किया है। उसका साक्ष्य भी है। बिना किसी पूर्व सूचना के ही पदों की संख्या भी कम कर दी गई। इसलिए इस भर्ती प्रक्रिया की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री को जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है।