Move to Jagran APP

पाक में घुसकर मारने वाला पीएम चाहिए या संसद में आंख मारने वाला

हृद्गद्गस्त्र ड्ड क्करू ह्लश्र द्गठ्ठह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग क्कड्डद्म श्रह्म द्मद्बद्यद्य ह्लद्धद्ग द्ग4द्ग द्बठ्ठ क्कड्डह्मद्यद्बड्डद्वद्गठ्ठह्ल स्ड्डस्त्रद्ध1द्बहृद्गद्गस्त्र ड्ड क्करू ह्लश्र द्गठ्ठह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग क्कड्डद्म श्रह्म द्मद्बद्यद्य ह्लद्धद्ग द्ग4द्ग द्बठ्ठ क्कड्डह्मद्यद्बड्डद्वद्गठ्ठह्ल स्ड्डस्त्रद्ध1द्बहृद्गद्गस्त्र ड्ड क्करू ह्लश्र द्गठ्ठह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग क्कड्डद्म श्रह्म द्मद्बद्यद्य ह्लद्धद्ग द्ग4द्ग द्बठ्ठ क्कड्डह्मद्यद्बड्डद्वद्गठ्ठह्ल स्ड्डस्त्रद्ध1द्बहृद्गद्गस्त्र ड्ड क्करू ह्लश्र द्गठ्ठह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग क्कड्डद्म श्रह्म द्मद्बद्यद्य ह्लद्धद्ग द्ग4द्ग द्बठ्ठ क्कड्डह्मद्यद्बड्डद्वद्गठ्ठह्ल स्ड्डस्त्रद्ध1द्बहृद्गद्गस्त्र ड्ड क्करू ह्लश्र द्गठ्ठह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग क्कड्डद्म श्रह्म द्मद्बद्यद्य ह्लद्धद्ग द्ग4द्ग द्बठ्ठ क्कड्डह्मद्यद्बड्डद्वद्गठ्ठह्ल स्ड्डस्त्रद्ध1द्बहृद्गद्गस्त्र ड्ड क्करू ह्लश्र द्गठ्ठह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग क्कड्डद्म श्रह्म द्मद्बद्यद्य ह्लद्धद्ग द्ग4द्ग द्बठ्ठ क्कड्डह्मद्यद्बड्डद्वद्गठ्ठह्ल स्ड्डस्त्रद्ध1द्बहृद्गद्गस्त्र ड्ड क्करू ह्लश्र द्गठ्ठह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग क्कड्डद्म श्रह्म द्मद्बद्यद्य ह्लद्धद्ग द्ग4द्ग द्बठ्ठ क्कड्डह्मद्यद्बड्डद्वद्गठ्ठह्ल स्ड्डस्त्रद्ध1द्बहृद्गद्गस्त्र ड्ड क्करू ह्लश्र द्गठ्ठह्लद्गह्म ह्लद्धद्ग क्कड्डद्म श्रह्म द्मद्बद्यद्य ह्लद्धद्ग द्ग4द्ग द्बठ्ठ क्कड्डह्मद्यद्बड्डद्वद्गठ्ठह्ल स्ड्डस्त्रद्ध1द्ब

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 May 2019 07:29 PM (IST)Updated: Mon, 13 May 2019 10:26 PM (IST)
पाक में घुसकर मारने वाला पीएम चाहिए या संसद में आंख मारने वाला
पाक में घुसकर मारने वाला पीएम चाहिए या संसद में आंख मारने वाला

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बिल्थरारोड में कहा कि पाकिस्तान के धरती पर घुसकर मारने वाला पीएम चाहिए या संसद में आंख मारने वाला, यह आपको तय करना है। अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली साध्वी सोमवार को सलेमपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रविद्र कुशवाहा के लिए बिल्थरारोड के हल्दीरामपुर स्थित लालमणी बाबा इंटर कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित कर रही थीं, जहां प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर के साथ साध्वी ने कांग्रेस, सपा-बसपा गठबंधन संग सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा।

loksabha election banner

मंत्री साध्वी ने कहा कि गठबंधन में कोई पीएम बनने लायक ही नहीं है। 37 सीट पर चुनाव लड़ने वाले जीतने से पहले ही हाफ है और मतगणना के बाद पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। बटाला हाउस की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी आतंकी हमले में देश के जवान के शहीद होने पर दुखी नहीं होती बल्कि आतंकियों के मरने पर दुखी होती है। मायावती ने तो पीएम के ओबीसी होने पर सवाल उठाया। यह पूरे देश के ओबीसी का अपमान है और देश की जनता इस अपमान का जवाब लाठी-डंडा से नहीं वोट से देगी। दावा किया कि भाजपा ही मजबूत सरकार दे सकती है, जबकि अन्य दल देश को मजबूर सरकार देना चाहते हैं।

बीजेपी के कारण मंत्री बने सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर अभी बीजेपी को गाली दे रहे, जो मतगणना के बाद गाली देने लायक नहीं रहेंगे। इसके पूर्व प्रदेश के राज्य मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर को कलियुग का कालीदास बताते हुए कहा कि ये जिस डाली पर बैठते हैं उसी को काटते है। इनके कारण राजभर समाज पर जो ग्रहण था बीजेपी ने 75 फीसदी काट दिया और फिर से सरकार बनते ही एक माह में बाकी ग्रहण भी कट जाएगा। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर, मिल्की अयोध्या विधायक गोरख बाबा, बिल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया, नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता व मौजूदा सांसद रविद्र कुशवाहा आदि ने सरकार के योजनाओं के विस्तृत चर्चा की।

अध्यक्षता अशोक राजभर व संचालन प्रमोद सिंह ने किया। साध्वी निरंजन ज्योति व मंत्री अनिल राजभर ने सहतवार में भी चुनाव सभा को संबोधित किया। साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भाजपा नेत्री केतकी सिंह, कनक पाण्डेय, बृजभान चौहान, मंटन वर्मा, गोपाज जी, प्रतुल ओझा, आइडी मिश्रा, कौशल सिंह, रामजी सिंह, अशोक सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि ने संबोधित किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.