Move to Jagran APP

लाडले को जब आएगी अच्छी नींद तभी होगा उसका समुचित विकास

ङ्खद्धद्गठ्ठ रुड्डस्त्रद्यद्ग 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्ड द्दश्रश्रस्त्र ह्यद्यद्गद्गश्च श्रठ्ठद्य4 ह्लद्धद्गठ्ठ ह्यद्धद्ग 2द्बद्यद्य स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्च श्चह्मश्रश्चद्गह्मद्य4ङ्खद्धद्गठ्ठ रुड्डस्त्रद्यद्ग 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्ड द्दश्रश्रस्त्र ह्यद्यद्गद्गश्च श्रठ्ठद्य4 ह्लद्धद्गठ्ठ ह्यद्धद्ग 2द्बद्यद्य स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्च श्चह्मश्रश्चद्गह्मद्य4ङ्खद्धद्गठ्ठ रुड्डस्त्रद्यद्ग 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्ड द्दश्रश्रस्त्र ह्यद्यद्गद्गश्च श्रठ्ठद्य4 ह्लद्धद्गठ्ठ ह्यद्धद्ग 2द्बद्यद्य स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्च श्चह्मश्रश्चद्गह्मद्य4ङ्खद्धद्गठ्ठ रुड्डस्त्रद्यद्ग 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्ड द्दश्रश्रस्त्र ह्यद्यद्गद्गश्च श्रठ्ठद्य4 ह्लद्धद्गठ्ठ ह्यद्धद्ग 2द्बद्यद्य स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्च श्चह्मश्रश्चद्गह्मद्य4ङ्खद्धद्गठ्ठ रुड्डस्त्रद्यद्ग 2द्बद्यद्य द्दद्गह्ल ड्ड द्दश्रश्रस्त्र ह्यद्यद्गद्गश्च श्रठ्ठद्य4 ह्लद्धद्गठ्ठ ह्यद्धद्ग 2द्बद्यद्य स्त्रद्ग1द्गद्यश्रश्च श्चह्मश्रश्चद्गह्मद्य4

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 07:01 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 06:01 AM (IST)
लाडले को जब आएगी अच्छी नींद तभी होगा उसका समुचित विकास

जागरण संवाददाता, बलिया : यह आयोजन पूरी तरह शिशु व मां को समर्पित रहा, जहां बड़ी संख्या में माताओं संग शिशुओं की जुटान हुई। शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य व माताओं को नेक सलाह देने के उद्देश्य से आयोजित शिशु स्वास्थ्यशाला कई मायनों में खास रही।

loksabha election banner

दैनिक जागरण व पैंपर्स की ओर से बुधवार को टीडी कालेज के मनोरंजन कक्ष में आयोजित शिशु स्वास्थ्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ.प्रीतम कुमार मिश्र, पीएंडजी के सेल्स मैनेजर राकेश शर्मा, ब्रांच इंचार्ज मनोज मिश्र व अमित श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ मणि दुबे ने कहा कि अगर अपने लाडले को स्वस्थ रखना है तो उसके लिए अच्छी नींद जरूरी है। इस भरपूर नींद के लिए आवश्यक है कि शिशु को रात में होने वाले गीलेपन से छुटकारा मिले। इस बात का ख्याल हर माताओं को रखना चाहिए। बोले, हर शिशु को सबसे पहले मां का दूध मिलना ही चाहिए। छह माह तक बच्चों को ऊपरी आहार एकदम नहीं देना चाहिए। मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। कहा कि बच्चे का विकास व स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद जरूरी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रीतम कुमार मिश्र ने कहा कि दैनिक जागरण व पैंपर्स के संयुक्त आयोजन से शिशुओं की देखभाल में माताओं को काफी लाभ मिलेगा। इससे वे अपने लाडलों का ख्याल बेहतर तरीके से कर सकती हैं। दैनिक जागरण ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर माताओं व शिशओं के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में पहल की है। शिशुओं को स्वस्थ रखने के लिए माताएं स्वच्छता अपनाएं। गंदगी तमाम तरह की बीमारियां फैलाती हैं। शिशुओं को समय-समय से टीकाकरण कराना चाहिए। लकी ड्रा में मिला इनाम

सभी रजिस्ट्रेशन फार्म को एक डिब्बे में बंद कर लकी ड्रा निकाला गया। इसमें विजेता प्रतिभागियों में सरिता, अनीता, सोनी, मीरा, अर्चना, संचिता सिंह, अयंतिका को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। माताओं ने यह पूछे सवाल पैंपर्स पैंट्स बच्चों के लिए कैसे बेहतर है?

पैंपर्स पैंट्स का मुलायम और लचीला वेस्टबैंड जो बच्चे के हिलने या चलने पर फैलता और सिकुड़ता है, इस बात को सुनिश्चित करता है कि बच्चा असहज महसूस न करें। डाक्टर साहब, यह रात को सोता नहीं है?

डायपर इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान दें कि वह पानी को पूरी तरह सोख रहा है या नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो दो-दो घंटे पर डायपर चेंज करते रहें। पैंपर्स पैंट्स बच्चों की बेहतर नींद में किस तरह मददगार है?

एक पैंपर एक रात के लिए काफी है, यानि आपको बार-बार नैपी चेंज नहीं करनी होगी, इसकी वजह से बच्चे की नींद में भी बाधा नहीं आएगी। पैंपर्स पैंट्स कैसे बच्चों के लिए बेहतर है?

पैंपर्स एक मात्र डायपर है, जिसमें एयर चैनल टेक्नोलाजी है, जो डायपर को हवादार रखने में मदद करता है। किस विशेषता की वजह से पैंपर्स पैंट्स गीलेपन को बेहतर तरीके से सोख लेता है?

पैंपर्स पैंट्स में मैजिक जेल है, जिससे यह गीलेपन को सोख लेता है। माताओं ने सीखे शिशुओं की परवरिश के गुर

शिशु स्वास्थ्यशाला में चिकित्सकों व विशेषज्ञों ने माताओं को शिशुओं की परवरिश की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। चिकित्सकों ने बच्चों की माताओं को दूध पिलाने के तरीके तक बताएं। बताया कि शिशुओं को माताएं बैठकर दूध पिलाएं। इसके बाद उसे कंधे पर रखकर उसकी पीठ को सहला दें। बताया कि रात को गीलेपन से शिशु को समस्या होती है। बीमार पड़ने का खतरा हर वक्त बना रहता है। वजन के हिसाब से पहनाए डायपर

डायपर के इस्तेमाल और उनको यूज करने के तरीके व फायदे बताए गए। बच्चों को उम्र नहीं वजन के हिसाब से डायपर पहनाना चाहिए। इसके साथ ही पैंपर्स की खूबियों को भी गिनाया गया। संचालन कर रही संचिता ने पैंपर्स पैंट की खासियत और इस्तेमाल के तरीके बताया। पैंपर्स में मौजूद मैजिक जेस कैसे गीलेपन को सोखता है। सतह को सूखा बनाए रखता है। एलोवेरा लोशन शिशु की त्वचा को सुरक्षित किए रहता है।

आरंभ में अतिथियों का स्वागत डॉ.रवींद्र मिश्र ने तुलसी का पौध भेंटकर किया। स्वागत सुधीर तिवारी ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.