Move to Jagran APP

मतदान के बाद वीवीपैट देगा शंका का उचित जवाब

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों से मतदान में अब पूरी पारदर्शिता लाने का प्रयास हुआ है। इस व्यवस्था के तहत मतदान के बाद अब गड़बड़ी संबंधी कोई भी सवाल नहीं बचा है। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल इस व्यवस्था को देख और परख भी सकते हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Mar 2019 06:33 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2019 06:33 PM (IST)
मतदान के बाद वीवीपैट देगा शंका का उचित जवाब

चुनाव

loksabha election banner

---------

-बलिया लोकसभा में 1070 मतदान केंद्र व 1996 मतदेय स्थल

-सभी मतदान केंद्रों पर रखी जाएंगी 20 प्रतिशत अतिरिक्त मशीनें लवकुश सिंह

--------- जागरण संवाददाता, बलिया : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों से मतदान में अब पूरी पारदर्शिता लाने का प्रयास चल रहा है। इस व्यवस्था के तहत मतदान के बाद अब गड़बड़ी संबंधी कोई भी सवाल नहीं बचा है। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल इस व्यवस्था को देख और परख भी सकते हैं। इसके बाद भी यदि किसी के जेहन में कोई सवाल होगा तो उसका जवाब वीवीपैट ही दे देगा। इससे मतदाता उसी समय यह जान सकेंगे कि उन्होंने अपना वोट जिसे दिया उसे मिला या नहीं। चुनाव आयोग की इस व्यवस्था से सभी शंकाओं पर विराम लग गया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि बलिया लोकसभा में 1070 मतदान केंद्र व 1996 मतदेय स्थल हैं। लोकसभा में जितने भी मतदेय स्थल हैं उतने ही बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनें मतदान के दिन लगेंगी। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त मशीनें भी रखी जाएंगी ताकि किसी मशीन में खराबी आने पर उसे तत्काल बदला भी जा सके। इनसेट---तीन लोकसभा में बंटे है बलिया के मतदाता

बलिया जिले में कुल सात विधान सभा हैं। बलिया के विधान सभा घोसी, सलेमपुर व बलिया लोकसभा में बंटे हुए हैं। इस तरह यहां के मतदाता तीन सांसदों का चुनाव करते हैं। बलिया लोकसभा में 1070 मतदान केंद्र और 1996 मतदेय स्थल हैं। जिसमें फेफना विधान सभा में 195 मतददान केंद्र, 346 मतदेय स्थल व मतदाताओं की संख्या 3,14, 253 है। बलिया नगर में कुल 171 मतदान केंद्र, 383 मतदेय स्थल और 3,58,525 मतदाता हैं। बैरिया विधान सभा में 189 मतदान केंद्र, 368 मतदेय स्थल और 3,44,179 मतदाता हैं। जहूराबाद विधान सभा में 259 मतदान केंद्र, 432 मतदेय स्थल व 3,78,067 मतदाता हैं। मुहम्दाबाद विधान सभा में 256 मतदान केंद्र, 467 मतदेय स्थल और 3,97,396 मतदाता हैं।

इसके अलावा घोसी लोकसभा में जिले का विधान सभा रसड़ा शामिल है। जिसमें कुल 215 मतदान केंद्र, 365 मतदेय स्थल और 3,36,334 मतदाता हैं। इसी तरह सलेमपुर लोकसभा में शामिल जिले के विधान सभा बेल्थरारोड में 228 मतदान केंद्र, 372 मतदेय स्थल व 3,32, 717 मतदाता हैं। सिकंदरपुर विधान सभा में 198 मतदान केंद्र, 327 मतदेय स्थल व 2,88,863 मतदाता हैं। बांसडीह विधान सभा में 217 मतदान केंद्र, 405 मतदेय स्थल व 3,83,735 मतदाता हैं। तीनों लोकसभा को मिलाकर को मिलाकर जिले के कुल सातों विधान सभा में मतदान केंद्रों की सख्या 1928 व मतदेय स्थलों की संख्या 3465 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.